करंट पोस्ट

8/recent/ticker-posts

अमर शहीद श्री देव सुमन जी के 81 वें बलिदान दिवस पर गढ़वाल भवन में आयोजित कार्यक्रम में उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई

अमर शहीद श्री देव सुमन जी के 81 वें बलिदान दिवस पर गढ़वाल भवन में आयोजित कार्यक्रम में श्रद्धांजलि दी गई


राजू बोहरा/विशेष  संवाददाता

नई दिल्ली : अमर शहीद श्री देव सुमन जी के 81 वें बलिदान दिवस पर टिहरी उत्तरकाशी जन विकास परिषद (पंजी) दिल्ली एवं सहयोगी संस्था श्री देव सुमन चैरिटेबल ट्रस्ट, गढ़वाल हितैषिणी सभा गढ़वाल भवन द्वारा शुक्रवार 25 जुलाई 2025 को गढ़वाल भवन के भागीरथी सभागार वीर चंद्र सिंह गढ़वाली चौक पंचकुइयां रोड में श्री देव सुमन को भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई। 

परिषद के अध्यक्ष श्री सुरेशानंद बसलियाल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री परिपूर्णानंद गैरोला, महासचिव श्री निर्मल सिंह धनोला, कोषाध्यक्ष श्री बृजमोहन सेमवाल, सचिव श्री गणेश जोशी, श्रीमती कुसुम बिष्ट, उपाध्यक्ष भीम सिंह राणा, संगठन सचिव श्री नरेंद्र गुसाँई, सांस्कृतिक सचिव मनोरमा तिवारी भट्ट, प्रकाशन सचिव श्री गौरव रावत, श्री देव सुमन ट्रस्ट की प्रबंधक श्री महादेव प्रसाद बलूनी, पूर्व अध्यक्ष लखीराम डबराल जी, हितैषिणी सभा के अध्यक्ष सूरत सिंह रावत, हितैषिणी सभा के पूर्व अध्यक्ष श्री अजय बिष्ट, उत्तराखंड सरकार के मीडिया प्रभारी श्री मदन मोहन सती, पूर्व महासचिव उदय सिंह नेगी जी, वरिष्ठ सदस्य श्री शिव सिंह रावत,  श्री भगवान सिंह असवाल, श्री रामेश्वर प्रसाद बहुगुणा, वरिष्ठ पत्रकार श्री दाताराम चमोली, श्री योगेश भट्ट , श्री राजू बोहरा, श्री दिगपाल सिंह कैंतुरा, श्री जोत सिंह भंडारी, श्री अनिल पंत, श्री विनोद नौटियाल, श्री मदन मोहन लाखेड़ा, पवन सिंह गुसाँई, दिनेश सिंह धनोला, परिषद कार्यकारिणी के सभी सदस्य एवं बड़ी संख्या में महिलाओं राखी बिष्ट, सुनीता खर्कवाल, सन्तोष शर्मा बडोनी, मनीषा भट्ट, लक्ष्मी नेगी, समाज के गणमान्य, साहित्यकार, पत्रकार, एवं कलाकारों ने अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की साथ ही  श्री देव सुमन जी के जीवन आदर्श सत्य के लिए टूट जाएंगे पर झुकेंगे नहीं को जीवन में उतारने का संकल्प लिया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ