कर्णप्रयाग : उत्तराखंड में आज सुबह 8 बजे से त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के पहले चरण का मतदान चल रहा है, जो शाम के पांच बजे तक चलेगा। अभी तक सभी जगहों पर मतदान प्रक्रिया शांतिपूर्ण तरीके से जारी है।
पंचायत चुनाव में मतदान को लेकर उत्साह नजर आ रहा है। राज्य निर्वाचन आयोग के अनुसार, 12 बजे तक 27 प्रतिशत मतदान हुआ है। पहाड़ी जिलों में सुबह के समय मतदान की रफ्तार धीमी रही, लेकिन इसके बाद इसमें तेजी देखने को मिली। मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की लंबी लंबी कतारें देखने को मिली।
जानकारी के अनुसार रुद्रप्रयाग में दोपहर 1 बजे तक 27% मतदान वहीं पिथौरागढ़ में 12 बजे तक 29% मतदान, पौड़ी में 32.84% मतदान हुआ जबकि चमोली में 12 बजे तक 19.97% मतदान हुआ। इस दौरान चमोली में डीएम और एसपी ने कई मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया।
मतदाताओं का कहना है कि वे अपने क्षेत्र के विकास के लिए ईमानदार और कर्मठ व्यक्ति को वोट कर रहे हैं। पहली बार वोट करने वाले मतदाताओं में काफी उत्साह दिखाई दिया। इस चुनाव में एक बदलाव जो देखने को मिला है वो ये कि लोग पार्टी से इतर ऐसे व्यक्ति को चुनने आये हैं जो उन्हें मूलभूत सुविधाएं देने में सक्षम हो।
0 टिप्पणियाँ