करंट पोस्ट

8/recent/ticker-posts

उत्तराखंड के सेरा भरदार बडियारगढ़ की कनिष्का ने IIT JAM में देश भर में पायी 690वी रैंक

उत्तराखंड के सेरा भरदार बडियारगढ़ की कनिष्का ने IIT JAM में देश भर में पायी 690वी रैंक

NEW DELHI : उत्तराखंड की बेटी कनिष्का गैरोला ने IIT JAM (ज्वाइंट एडमिशन टेस्ट फॉर मास्टर्स) में पूरे भारत में 690वीं रैंक प्राप्त कर NIT Trichy में MSc Mathematic में दाखिला प्राप्त कर अपने माता पिता, गुरुजनों और उत्तराखंड का मान बढ़ाया है। 

मूल रूप से उत्तराखंड के ग्राम-सैरा भरदार बडियारगढ़ की कनिष्का गैरोला अभी अपने परिवार के साथ भिवाड़ी राजस्थान में रहती है। उन की प्रारंभिक शिक्षा मॉडर्न पब्लिक स्कूल भिवाड़ी से हुई है। वे शुरु से ही एक होनहार छात्रा रही है, उन्होंने कक्षा  10th में 94 प्रतिशत और 12th में स्कूल टोपर रहकर अपने स्कूल व माता पिता का नाम रोशन किया। इसके बाद उन्होंने देशबंधु कॉलेज, दिल्ली विश्वविद्यालय से Bsc  8.5 CGP से पास की। उनका चयन अब MSc के लिए NIT Trichy में हुआ है, जो कि अपने आप में तारीफ के काबिल है। 

उन के पिता श्री गणेश गैरोला जी भिवाड़ी में एक कंपनी में  मैनेजर के पद पर कार्यरत हैं और उनकी माताजी श्रीमती ममता गैरोला एक शिक्षिका हैं। उनकी माताजी ममता गैरोला का कहना है कि कनिष्का बचपन से ही कुशाग्र बुद्धि थी और अपनी पढाई के प्रति बड़ी गंभीर भी। आज उन्होंने जो मुकाम पाया है वो उनके अथक परिश्रम, लगन और अनुशासन का ही परिणाम है। कनिष्का अपनी पढाई के प्रति गंभीर होने के साथ-साथ व्यवहार कुशल और गृह कार्य में भी दक्ष है। उनकी इस कामयाबी पर हमें गर्व है। उन्होंने न सिर्फ हमारा बल्कि अपने शिक्षकों और पूरे सैरा भरदार क्षेत्र का नाम रोशन किया है। उन्हें अगस्त के पहले हफ्ते में अपना कॉलेज ज्वाइन करना है तो इसके लिए वे बहुत उत्साहित है। 

कनिष्का गैरोला का कहना है कि हम कहीं भी रहें पर हमेशा हमारी यही कोशिश रहेगी की हम अपनी उपलब्धियां की वजह से अपने गांव एवं अपने दादा-दादी का नाम रोशन करते रहे। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ