करंट पोस्ट

8/recent/ticker-posts

उत्तराखंड : 'आओ मनाएं हरेला' अभियान के तहत चमोली में वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम

उत्तराखंड : 'आओ मनाएं हरेला' अभियान के तहत चमोली में वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम

गोपेश्वर : जनपद चमोली के विभिन्न क्षेत्रों में आज उत्तराखंड की लोकसंस्कृति और पर्यावरण संरक्षण को समर्पित पर्व 'हरेला' को बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस दौरान पुलिस और जनसहभागिता की मिसाल देखने को मिली। लोगों ने पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लेते हुए पौधारोपण किया। इस अवसर पर चमोली पुलिस द्वारा जनपद के सभी थाना/कार्यालय परिसरों में वृहद वृक्षारोपण अभियान चलाया गया।

गोपेश्वर में उत्तराखंड की लोकसंस्कृति और पर्यावरण संरक्षण को समर्पित पर्व कार्यक्रम में जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक, पर्यावरणविद्, वन विभाग, नगरपालिका, प्रशासनिक अधिकारी, छात्र-छात्राएं और स्थानीय लोग बड़ी संख्या में सम्मिलित हुए। यह कार्यक्रम सांस्कृतिक चेतना और पर्यावरणीय जागरूकता का सुंदर समन्वय बना, जिसमें पुलिस–प्रशासन और जनसहभागिता की मिसाल देखने को मिली। 

इस दौरान हरेला त्योहार मनाओ, धरती माँ का ऋण चुकाओ, एक पेड़ माँ के नाम” को आत्मसात करते हुए पुलिस अधिकारियों, कर्मचारियों एवं स्थानीय नागरिकों ने मिलकर अमरूद, पीपल, नींबू, आंवला जैसे फलदार और औषधीय पौधों का रोपण किया गया और पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया।।

एसपी चमोली सर्वेश पंवार ने वृक्षारोपण करते हुए कहा हरेला हमें हर साल याद दिलाता है कि प्रकृति हमारी ज़िम्मेदारी है, और हर पौधा भविष्य की सांस है। "हरेला पर्व हरियाली का वचन, प्रकृति से प्रेम का प्रतीक है। उन्होंने कहा आओ मिलकर हरियाली बढ़ाएं, धरती माँ का ऋण चुकाएं।

वहीं पुलिस कार्यालय चमोली में पुलिस उपाधीक्षक श्री अमित सैनी द्वारा पौधारोपण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। उन्होंने अपने साथियों के साथ आइए, इस हरेले पर हम सब मिलकर एक पौधा अपनी माँ के नाम जरूर लगाएं के संकल्प के साथ अमरूद, आंवला, नींबू, पीपल, बड़, गुलमोहर व औषधीय पौधों का रोपण किया।

पुलिस लाइन द्वारा आरसीएम (घिंघराण) क्षेत्र में भी सामूहिक वृक्षारोपण किया गया।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ