पौड़ी : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2025 के अंतर्गत पौड़ी जनपद के वार्ड थैर से गित्येर 2020 प्रतियोगिता की उपविजेता कुमारी काजल क्षेत्र पंचायत सदस्य का चुनाव लड़ रही हैं। वो नई पीढ़ी की शिक्षित, कर्मठ और ईमानदार युवा प्रत्याशी के रूप में क्षेत्र की आशा बनी है।
श्री मनमोहन लाल जी की बेटी काजल ने न केवल सांस्कृतिक मंचों पर अपनी पहचान बनाई है बल्कि वो सामाजिक तौर पर भी काफी सक्रिय है । एक सामाजिक कार्यकर्ता के रूप में वे क्षेत्र के लोगों की अपने सामर्थानुसार हर संभव मदद के लिए तत्पर रहती है।
काजल का कहना है कि हमारे क्षेत्र में मूलभूत सुविधाओं का बहुत अभाव है जिसे वो ठीक करना चाहती हैं। इसके अलावा महिला सशक्तिकरण और शिक्षा के क्षेत्र में वो क्रांतिकारी परिवर्तन लाना चाहती है। उनका मानना है कि महिला शिक्षित और सशक्त होगी तो गांव मजबूत होंगे और जब गांव मजबूत होंगे तो पलायन भी रुकेगा। एक बड़ी समस्या महिलाओं के स्वास्थ्य को लेकर है जिसके लिए मेरा प्रयास रहेगा कि प्रत्येक ब्लॉक में एक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हो।
सामाजसेवी जयेंद्र नेगी ने बताया कि कुमारी काजल वर्ष 2020 में दिल्ली में "बद्री केदार सांस्कृतिक एवं सामाजिक संस्था (पंजी)" के द्वारा आयोजित "गित्येर प्रतियोगिता" में द्वितीय रनर-अप बनकर समूचे उत्तराखंडी समाज का मान बढ़ाया था। इस गौरवपूर्ण उपलब्धि के पश्चात जनपद पौड़ी की पट्टी असवालस्यू एवं ब्लॉक कल्जीखाल में आपका भव्य स्वागत एवं सम्मान किया गया था, जो आपके प्रति जनआस्था और प्रेम के प्रतीक को दर्शाता है।
नेगिनजी ने कहा अब समय आ गया है इस जनआस्था को जनादेश में बदलने का। समस्त क्षेत्रीय मतदाताओं को चाहिए कि इस युवा प्रतिभाशाली, निष्ठावान, जुझारू बिटिया को अपने मत का आशीर्वाद देकर परिवर्तन और विकास की दौड़ में अपना जनप्रतिनिधि बनाएं। क्योंकि जब संकल्प सच्चा हो, नीयत स्पष्ट हो और जनसमर्थन दृढ़ हो तब बदलाव अवश्य आता है।
0 टिप्पणियाँ