पौड़ी : जिले में गुलदार का आंतक खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। आए दिन वो लोगों को अपना निवाला बना रहा है। शुक्रवार रात पोखड़ा विकासखंड के श्रीकोट गांव में गुलदार ने घर के आंगन से एक 4 साल की बच्ची को खींचकर मार डाला। बच्ची का शव घर से कुछ दूरी पर बरामद हुआ है। घटना के बाद परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।
जानकारी के अनुसार, शुक्रवार रात करीब आठ बजे के आसपास पोखड़ा विकासखंड के श्रीकोट गांव में जीतेन्द्र रावत की पुत्री रिया (4 वर्ष) अपने आंगन से गुजरकर घर के भीतर जा रही थी। इसी दौरान वहां झाड़ियों में पहले से घात लगाकर छिपे एक आदमखोर गुलदार ने उस पर हमला कर उसे घसीटता हुआ ले गया। बच्ची की चीख सुनकर परिजन बाहर आते तब तक गुलदार रिया को लेकर जंगल की ओर भाग गया। इसके बाद गांव में हड़कंप मच गया। सभी ग्रामीण परिजनों के साथ बच्ची को खोजने के लिए जंगल की तरफ भागे। काफी खोजबीन के बाद परिजनों को बच्ची का शव घर से कुछ ही दूरी पर झाड़ियों से बरामद हुआ।
घटना की सूचना मिलते ही गढ़वाल वन प्रभाग के रेंजर नक्षत्र शाह टीम के साथ गांव पहुंचे। जहाँ उन्हें ग्रामीणों के आक्रोश का सामना करना पड़ा। ग्रामीणों ने एक सुर में आदमखोर गुलदार को मारने की रेंजर से मांग की है।
0 टिप्पणियाँ