नई दिल्ली : उत्तरांचल सांस्कृतिक भ्रातृ समिति लोनी गाजियाबाद के अध्यक्ष जयेंद्र नेगी ने हाल ही में गढ़वाल सांसद श्री अनिल बलूनी से भेंट कर राम पार्क विस्तार, लोनी तथा जिला पौड़ी गढ़वाल के ग्राम थैर, पट्टी असवालस्यू, ब्लॉक कल्जीखाल की समस्याओं को लेकर चर्चा की।
इस दौरान उत्तरांचल सांस्कृतिक भ्रातृ समिति, राम पार्क विस्तार, लोनी अध्यक्ष जयेन्द्र नेगी जी ने सांसद बलूनी को क्षेत्र में गली-नाली निर्माण, जल निकासी और अधूरे विकास कार्यों से उत्पन्न कठिनाइयों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि विकास के नाम पर उद्घाटन और शिलान्यास तो अनेक हुए हैं, परंतु जनता आज भी मूलभूत समस्याओं से जूझ रही है।
सांसद महोदय ने बड़ी गंभीरता से उनकी समस्याओं को सुनते हुए आश्वासन दिया कि वे इस विषय पर गाज़ियाबाद के विधायक एवं सांसद से चर्चा कर एक ठोस प्रक्रिया तैयार कराएँगे।
इसके साथ ही नेगी जी और जी.आर. आर्य (राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, उत्तराखंड आर्य विकास समिति, पंजीकृत) ने जिला पौड़ी के अपने गाँव और ब्लॉक की समस्याओं को भी सांसद के सम्मुख रखा। शिक्षा, स्वास्थ्य और बुनियादी ढाँचे की कमी पर सांसद बलूनी ने संवेदनशीलता दिखाते हुए उचित समाधान का आश्वासन दिया। उन्होंने यह भी कहा कि उत्तराखंड समाज की अस्मिता और अपेक्षाओं को उचित मान-सम्मान दिया जाएगा। नेगी जी के आग्रह पर सांसद महोदय ने समय अनुकूल होने पर 16 नवम्बर 2025 को उत्तराखंड स्थापना दिवस समारोह में आने का भी आश्वासन दिया।
0 टिप्पणियाँ