देवप्रयाग : उत्तराखंड में बारिश की वजह से जगह जगह भूस्खलन होने से लोगों के भीतर डर समाया हुआ है। सोमवार को देवप्रयाग में एक पर्वत से अचानक भूस्खलन के कारण विशाल बोल्डर गिरने से कई मकान क्षतिग्रस्त हो गए और एक व्यक्ति घायल हुआ है। घटना की सूचना पर पुलिस और प्रशासन ने घटना स्थल पर पहुंचकर राहत और बचाव कार्य कर मलवे में फंसे लोगों को सुरक्षित निकाला और घायल व्यक्ति को अस्पताल पहुंचाया।
जानकारी के अनुसार बहा बाजार स्थित नृसिंहगाचल पर्वत अचानक हुए भूस्खलन से दरक गया और विशाल बोल्डर लुढ़कते हुए बाजार में आ गिरे, जिससे नगर के कई मकान क्षतिग्रस्त हो गए और एक व्यक्ति घायल हो गया। गनीमत रही कि हादसे के वक्त ज़्यादातर लोग अपने घरों से बाहर थे, जिससे बड़ा जानमाल का नुकसान टल गया।
बोल्डरों की चपेट में आने से विपिन चंद्र मिश्रा, भगवती प्रसाद मिश्रा और पनीलाल के मकान पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए। दुर्भाग्य से, हादसे के वक्त पनीलाल अपने घर के अंदर मौजूद थे और बोल्डरों के गिरने से वह घायल हो गए। हादसे में दो मोटरसाइकिलें और एक पिकअप वाहन भी क्षतिग्रस्त हुआ है। इसके अतिरिक्त, कई बिजली के खंभे भी टूट गए, जिससे इलाके में विद्युत आपूर्ति बाधित हो गई है।
देवप्रयाग के बहा बाजार के ठीक ऊपर अचानक हुए भूस्खलन के बाद देवप्रयाग के विधायक विनोद कंडारी ने आपदा प्रबंधन सचिव के साथ बैठक कर संबंधित आपदा की जानकारी देकर, सभी क्षतिग्रस्त भवन मालिकों को मुआवाजा देने और जिन घरों को खतरा उत्पन्न हो गया है उनकी सुरक्षा के लिए उचित कदम उठाए जाने के निर्देश दिए।
0 टिप्पणियाँ