folk singer Om Prakash Dhyani's new video song "Siddhbali Utpatti Gatha" released : उत्तराखंड के जाने-माने लोक गायक ओमप्रकाश ध्यानी के नए गीत ‘सिद्धबली उत्पत्ति गाथा’ के वीडियो का विमोचन रविवार को दिल्ली के न्यू अशोक नगर स्थित डीपीएमआई सभागार में दिल्ली भाजपा के मंत्री डॉ विनोद बछेती के कर कमलों द्वारा किया गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में साहित्यकार, लेखक, गीतकार, पत्रकार और लोक संस्कृति प्रेमी उपस्थित रहे।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि डीपीएमआई के चेयरमैन डॉ. विनोद बछेती ने लोक गायक ओमप्रकाश ध्यानी की इस अनूठी सांस्कृतिक पहल की सराहना करते हुए इसे उत्तराखंड की समृद्ध परंपरा को आगे बढ़ाने का सराहनीय प्रयास बताया।
कार्यक्रम में सभी वक्ताओं ने ‘सिद्धबली उत्पत्ति गाथा’ को उत्तराखंड की आस्था, लोक परंपरा और सांस्कृतिक मूल्यों को समर्पित रचना बताते हुए, नई पीढ़ी को अपनी जड़ों से जोड़ने में इस गीत की महत्ता पर प्रकाश डाला।
इस दौरान प्रोजेक्टर पर वीडियो गीत की छोटी सी क्लिप भी दिखाई गयी। जिसको देखकर दर्शक भावविभोर हो गए। इस वीडियो गीत को ओम ध्यानी द्वारा लिखा एवं गाया गया है। जबकि निर्देशन उनकी धर्मपत्नी रानी ध्यानी ने किया है। ओमप्रकाश ध्यानी ने अपने संबोधन में कहा कि उनका उद्देश्य उत्तराखंड की लोककथाओं और देवी-देवताओं की पौराणिक गाथाओं को गीतों के माध्यम से जीवंत रखना है। उन्होंने इस मौके पर उपस्थित सभी मेहमानों और संस्कृतिप्रेमियों का आभार जताया।
इस अवसर पर गढ़वाल हितैषणी सभा के पूर्व अध्यक्ष अजय सिंह बिष्ट, प्रथम पजलकार जगमोहन रावत (जगमोरा), गढ़वाली कवि जयपाल सिंह रावत (छिपड़ दा), साहित्यकार चन्दन प्रेमी, डीडी बंदूणी, जबर सिंह कैंतुरा, सुशील बुडाकोटी, दिनेश ध्यानी, वरिष्ठ समाजसेविका यशोदा घिल्ड़ियाल, अनिल पंत, कमल किशोर भट्ट, महावीर पंवार, दयाल नेगी, दीपक दंडरियाल, एमएस रावत, ओम प्रकाश पोखरियाल, दिगपाल कैंतुरा, सत्येंद्र सिंह नेगी एवं ओम ध्यानी के परिवार सहित अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ