इंदिरापुरम : पर्यावरण संरक्षण का प्रयाय बन चुकी मिशन 100 करोड़ की टीम ने रविवार को इंदिरापुरम के अभयखंड में 22 मई को पहलगाम में दहशतगर्दों द्वारा बेदर्दी से मारे गए लोगों की याद में प्रत्येक के नाम से एक एक पेड़ कुल 26 पेड़ लगाकर उन्हें श्रद्धांजलि दी और समाज को पर्यावरण संरक्षण के लिए जागरूक किया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रसिद्ध पर्यावरणविद ज्ञानेंद्र रावत और उत्तराखंड से आये पर्यावरण प्रेमी मनवर सिंह रावत ने बृक्षारोपण का शुभारंभ किया। मिशन टीम के मुखिया आशिश शर्मा ने कहा कि दो महीने पहले पहलगाम में दहशतगर्दों के द्वारा मारे गए निर्दोष लोगों की याद में हम प्रत्येक व्यक्ति के नाम से एक पेड़ लगा रहे हैं, जो की नीम, पीपल, सागवान, बड़, नींबू, पपीता, बेलपत्र आड़ू, इत्यादि होंगे जिनमें उन सभी पुण्य आत्माओं के नाम अंकित होंगे, तांकि उनकी यादें सदैव हमारे जहन में रहे और पर्यायवरण भी सुरक्षित हो।
मुख्यअतिथि प्रसिद्ध पर्यावरणविद ज्ञानेंद्र रावत ने कहा कि पहलगाम हत्याकांड निशंसता की सीमा से परे है। भारतीय इतिहास में ये पहली घटना है जबकि किसी वर्ग विशेष, धर्म विशेष का नाम पूछकर उसकी हत्या की गई हो। ये हमारे देश, समाज और संस्कृति के लिए कलंक है। आतंकवाद का कोई धर्म नहीं होता इसलिए हमें ऐसे दहशतगर्दों को सबक सिखाकर एक मिशाल कायम करनी चाहिए। मिशन 100 करोड़ की टीम के युवा पर्यावरण संरक्षण के लिए बहुत ही सराहनीय कार्य कर रहे हैं, उनके इस कार्य में हम सदैव उनके साथ हैं।
वहीं पर्यावरण प्रेमी मनवर सिंह रावत ने कहा की पहलगाम में जो हुआ वो बहुत ही दुखदायी है। इस दुखद घटना के बाद हमारे मन में आया कुछ ऐसा किया जाए कि इन निर्दोषों के विषय में हमारे भविष्य की पीढ़ी भी जाने। हम कोशिश कर रह हैं कि जिस स्थान पर ये पेड़ लगाए जा रहे हैं उस स्थान का नाम बदलकर सिंदूर चौक कर दिया जाए। उनका कहना था कि इस चौक के पास ही एक सांईं मंदिर है जिसका हमारी कोशिशों से नाम बदलकर लक्ष्मीनारायण मंदिर कर दिया गया है।
कार्यक्रम में ग्रीन इंदिरापुरम टीम के मुखिया गगनदीप, abp न्यूज़ के एंकर, सीबी सिंह, दीपक माथुर, संपूर्णा सिंह, खुटिडा के जुयाल जी, टीपीएस रावत, वी एन शर्मा के अलावा असंख्य सामाजिक लोग मौजूद रहे। माली विनोद मोरिया जी ने इस कार्यक्रम में अहम भूमिका निभाई।
0 टिप्पणियाँ