उत्तराखंड : पौड़ी जिले के कोट ब्लॉक में देर रात दो युवकों के गैंतीछेड़ा गदेरे में नहाते हुए डूबने से मौत हो गई। एसडीआरएफ की टीम ने दोनों युवकों के शव बरामद कर लिए हैं।
जानकारी के अनुसार कोट ब्लॉक के खडेत गांव निवासी प्रियांशु (17) और रविंद्र (19) घर से कुछ काम के लिए कोट की ओर गए थे। यहां से वे गैंतीछेड़ा चले गए और वहां गदेरे में नहाने लगे। गदेरे में इन दिनों पानी अधिक होने से वे उसमें डूब गए।
जब काफी देर तक वो घर नहीं पहुंचे तो परिजनों ने स्थानीय लोगों के साथ उनकी खोजखबर की। खोज खबर करते हुए जब वे गैंती छेड़ा के गदेरे के पास पहुंचे तो उन्हें वहां बाइक और कपडे दिखाई दिए। परिजनों ने युवकों के डूबने की सूचना फायर स्टेशन को दी।
सूचना मिलते ही एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू अभियान शुरू किया। इस दौरान एसडीआरएफ की टीम ने एक युवक को बाहर निकाल लिया गया। जिसको घटनास्थल पर मौजूद डॉक्टरो की टीम ने मृत घोषित कर दिया। वहीं, दूसरे युवक की काफी खोजबीन की गई लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लगा। रात अधिक होने की वजह से रेस्क्यू अभियान को रोकना पड़ा। आज सुबह फिर से रेस्क्यू अभियान शुरू किया गया तो दूसरे युवक प्रियांशु का शव भी बरामद कर लिया गया। शव को स्वजनों को सौंप दिया गया।
0 टिप्पणियाँ