नई दिल्ली : उत्तराखंड की कला संस्कृति और युवा प्रतिभाओं को आगे बढ़ाने के लिए चंदन सिंह एवं बृजेश भंडारी द्वारा आर एस मीडिया के माध्यम से बहुत ही बढ़िया प्रयास किया जा रहा है। उत्तराखंड के युवा टैलेंट को बड़ा मंच मिले इसके लिए उत्तराखंड आईडल 2025 के ऑडिशन का विधायक रविन्द्र नेगी द्वारा शुभारंभ किया गया था। उत्तराखंड फिल्म जगत के बेहतरीन कलाकारों द्वारा बच्चों के हुनर को परखा जा रहा है।
जनता की भारी डिमांड पर आर एस मीडिया कंपनी व चंदन सिंह एवं बृजेश भंडारी द्वारा प्रायोजित उत्तराखंड आइडल 2025 "खोज एक आवाज" का दूसरा ओड़िशन 20 जुलाई को मोहन होटल इंटरनेशनल लक्ष्मीनगर में बड़े धूम धाम के साथ किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सुनील बसुनूबाल ओर मनीष बलूनी रहे। मुख्य अतिथियों ने आयोजकों का मनोबल बढ़ाया और कहा कि एक अच्छा मंच प्रतिभाशाली कलाकारों को मिल रहा है और उनके हुनर को परखा जा रहा है जिससे बेहतरीन सिंगर निकलेंगे और उत्तराखंड सहित देश का नाम रोशन करेंगे।
उत्तराखंड आइडल टीम से श्रीमती अंजू भंडारी ने देना हुवे गीत से कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम में उत्तराखण्ड समाज के गणमान्यों, कला जगत, साहित्य एवं राजनीतिक जगत की नामचीन हस्तियों की उपस्थिति मौजूद रही। इस भव्य ऑडिशन राउंड कार्यक्रम को देखने के लिए प्रवासी उत्तराखंड समाज भारी संख्या में पहुंचा और गीत संगीत का आनंद लिया।
प्रतिभाशाली गायक कलाकारों की आवाज को प्रोफेशनल जजों के द्वारा बहुत ही बारीकी से परखा जा रहा है। लगभग 100 से अधिक प्रतिभागी इस कार्यक्रम में अपनी प्रतिभा का जलवा दिखाने के लिए पहुंचे थे, जिसमें से टॉप 12 प्रतिभागियों को अगले राउंड के लिए चुना गया है।
उत्तराखंड आईडल में जजो की भूमिका बड़ी अहम है जिनके ऊपर बेहतर प्रतिभा को परख कर चुनने की जिम्मेदारी होती है। इस बार निर्णायक दल की मुख्य भूमिका में उत्तराखंड के लोक गायक सतेंद्र फ्रेंडियल, मधु बेरी शा एवं अंकित भंडारी है । उतराखंड आइडल की टीम मे अंजू भंडारी, भुवन गोस्वामी सुरेश चंद्र, रामपाल, लक्ष्मी वेदवाल, शशी बडोला, करण, मोंटू, आदि शामिल हैं।
आर एस मीडिया के चंदन सिंह एवं बृजेश भंडारी का कहना है कि दिल्ली ओड़िशन के सफल आयोजन के बाद उतराखंड आइडल टीम 27 जुलाई को देहरादुन में भी ऑडिसशन करवाएगी ,जिसकी अपडेट मीडया के माध्यम से सबको दे दी जाएगी।
0 टिप्पणियाँ