करंट पोस्ट

8/recent/ticker-posts

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गैरसैंण के सारकोट गांव को किया आदर्श गांव घोषित

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गैरसैंण के सारकोट गांव को किया आदर्श गांव घोषित


गैरसैंण : सीएम पुष्कर सिंह धामी आज मंगलवार को सारकोट गांव में आयोजित एक कार्यक्रम में पहुंचे। सीएम का ग्रामीणों ने बड़ी गर्मजोशी के साथ भव्य स्वागत किया। इस दौरान सीएम ने स्थानीय मंदिर कोट भैरव मंदिर में पूजा अर्चना कर देश और प्रदेश की सुख समृद्धि की प्रार्थना की।शहीद वासुदेव सिंह जी के परिजनों से भेंट कर उनका कुशलक्षेम जाना। साथ ही सारकोट महिला मंगल दल को सांस्कृतिक व अन्य सामग्री खरीदने के लिए 1 लाख रूपये की धनराशि का चेक भी प्रदान किया। सीएम ने सारकोट को आदर्श गांव बनाने की घोषणा की। 

जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम ने कहा कि आप सभी गांव वाले बधाई के पात्र हैं क्योंकि आपने गांव से पलायन रोकने और पर्यावरण को बचाने के लिए यहाँ पर हर प्रकार का काम किया है। उन्होंने सारकोट गांव को आदर्श गांव बनाने की भी घोषणा की। उन्होंने गांव में बनी सड़क पर जल्द ही डामरीकरण कराने का आश्वाशन दिया। और कहा कि ये सड़क शहीद वासुदेव जी के नाम से जानी जाएगी। सीएम ने मंगलदल की महिलाओं द्वारा चलाये जा रहे अभियान को भी सराहा और साथ ही कहा की आदर्श गांव बनने के लिए अभी भी बहुत से कार्य ऐसे हैं जिन्हें पूरा किया जाना है। इस गांव के विकास के लिए हर विभाग यहाँ पहुंचेगा। 

मुख्यमंत्री ने कहा कि गांवों के विकास के लिए आवागमन का साधन भी सुचारु रूप से हो इसका भी हम ध्यान रख रहे हैं। हमारी सरकार विचार कर रही है कि गौचर में जल्द छोटे विमानों को उतारा जाय साथ ही चौखुटिया में भी कोई बड़ा मैदान देख वहां भी आने वाले समय में हवाई पट्टी बनाने पर विचार चल रहा है, जिससे भविष्य में लोगों का इस क्षेत्र में आना जाना सुगम होगा। 

सीएम ने कहा की यहां हमारी 16 स्वसहभागिता समूह यहाँ काम कर रहे हैं। उन्होंने इन समूहों में काम करने वाली महिलाओं का धन्यवाद किया और कहा कि इनके द्वारा बनाए गए उत्तमकोटि के उत्पादों की पूरी दुनिया में काफी डिमांड है। सीएम ने कहा कि पलायन हमारे प्रदेश की सबसे बड़ी समस्या है इसे रोकने के लिए माननीय प्रधानमंत्री मोदी जी का हमें पूरा सहयोग मिल रहा है। जिसके तहत स्वरोजगार ने लिए कई योजनाएं हमारे द्वारा चलाई जा रहे है। आने वाले समय में पलायन निवारण आयोग की बैठकें भी भराड़ीसैंण में हुआ करेंगी। प्रदेश के हर गांव तक रोजगार पहुंचे और स्वरोजगार पैदा हो इसके लिए हमारी सरकार हर तरह से कार्य कर रही है। मुख्यमंत्री ने कहा ही सरकार राज्य के विकास और संरक्षण के लिए जल्द भू कानून लाने का काम कर रही है। 

कार्यक्रम में महिलाओं ने सीएम के स्वागत में झूमेलो सहित अन्य कार्यक्रम प्रस्तुत किए। इस दौरान मुख्यमंत्री ने भी झुमैलो नृत्य में प्रतिभाग किया। इस मौके पर कर्णप्रयाग विधायक अनिल नौटियाल, ग्राम प्रधान सुमति देवी, जिलाधिकारी संदीप तिवारी, पुलिस अधीक्षक सर्वेश पंवार सहित अन्य अधिकारी, जन प्रतिनिधि व ग्रामीण मौजूद थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ