Assembly by election 2024 : केदारनाथ विधानसभा उपचुनाव के लिए बुधवार सुबह से मतदान जारी है। यहाँ सुबह 9 बजे मतदान 17 प्रतिशत के आसपास था जिसमें धीरे धीरे तेजी आई और 1 बजे तकउपचुनाव : केदारनाथ विधानसभा सीट पर दोपहर एक बजे तक 34.40 प्रतिशत मतदान हुआ मतदाताओं में दिखा उत्साह
केदारनाथ विधानसभा उपचुनाव के लिए कुल 173 पोलिंग बूथों पर बुधवार सुबह से मतदान जारी है। यहाँ सुबह 11 बजे तक मतदान 17 प्रतिशत के आसपास था जिसमें धीरे धीरे तेजी आई और 1 बजे तक 34.40 फीसदी मतदान हो चुका है । मतदाताओं में जोश है और वे बड़ी सख्यां में मतदान के लिए आ रहे हैं।
समय बढ़ने के साथ मतदान केंद्रों पर मतदाताओं के लंबी कतारें लगी हुई है। आज मौसम भी साफ है और गुनगुनी धूप खिली हुई है जिससे अनुमान है कि कुल मतदान प्रतिशत अच्छा खासा रहेगा। कांग्रेस प्रत्याशी मनोज रावत और बीजेपी प्रत्याशी आशा नौटियाल ने भी वोट डाला। आशा नौटियाल ने केदारनाथ विधानसभा की बूथ संख्या 21 के सारी गांव पर मतदान किया।
इस सीट पर कुल 90875 मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे। जिसमें 45956 महिला मतदाता प्रत्याशी प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे। मतदान के बाद कुल 6 प्रत्याशियों का भाग्य ईवीएम मशीन में बंद हो जाएगा।
जनपद की कुल 173 पोलिंग बूथों पर हो रहे मतदान को लेकर केदारनाथ सीट से 6 प्रत्याशी मैदान में है। जिसमें भाजपा की आशा नौटियाल, कांग्रेस के मनोज रावत, उक्रांद के आशुतोष भंडारी, पीपीआई(डेमोक्रेटिक) के प्रदीप रोशन रूडिया, निर्दलीय त्रिभुवन चौहान व कैप्टेन आरपी सिंह चुनाव मैदान में है। सुबह 8 बजे से शाम 6 बजे मतदान होना है।
केदारनाथ विधानसभा में 90875 पंजीकृत है, जिसमें मतदाता 44919 पुरूष, 45956 मतदाता, 2949 सर्विस मतदाता, 1092 दिव्यांग मतदाता शामिल है। इस चुनाव में महिला मतदाता ही प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे।
इस सीट पर दोनों ही पार्टियों ने आपसी मतभेद भुलाकर संगठित होकर जीत के लिए पूरा जोर लगाया है। दोनों ही पार्टियों के लिए ये प्रतिष्ठा का सवाल है जिसकी गूँज दिल्ली तक पहुंची है। अब जनता का रुख किस और बैठता है ये तो चुनाव परिणाम ही बता सकते हैं। 34.40 फीसदी मतदान हो चुका है । मतदाताओं में जोश है और वे बड़ी सख्यां में मतदान के लिए आ रहे हैं।
समय बढ़ने के साथ मतदान केंद्रों पर मतदाताओं के लंबी कतारें लगी हुई है। आज मौसम भी साफ है और गुनगुनी धूप खिली हुई है जिससे अनुमान है कि कुल मतदान प्रतिशत अच्छा खासा रहेगा। कांग्रेस प्रत्याशी मनोज रावत और बीजेपी प्रत्याशी आशा नौटियाल ने भी वोट डाला। आशा नौटियाल ने केदारनाथ विधानसभा की बूथ संख्या 21 के सारी गांव पर मतदान किया वहीं कांग्रेस प्रत्याशी मनोज रावत ने कलजणि में वोट दिया।
इस सीट पर दोनों ही पार्टियों ने आपसी मतभेद भुलाकर संगठित होकर जीत के लिए पूरा जोर लगाया है। दोनों ही पार्टियों के लिए ये प्रतिष्ठा का सवाल है जिसकी गूँज दिल्ली तक पहुंची है। आप जनता का रुख किस और बैठता है ये तो चुनाव परिणाम ही बता सकते हैं।
इस सीट पर कुल 90875 मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे। जिसमें 45956 महिला मतदाता प्रत्याशी प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे। मतदान के बाद कुल 6 प्रत्याशियों का भाग्य ईवीएम मशीन में बंद हो जाएगा।
जनपद की कुल 173 पोलिंग बूथों पर हो रहे मतदान को लेकर केदारनाथ सीट से 6 प्रत्याशी मैदान में है। जिसमें भाजपा की आशा नौटियाल, कांग्रेस के मनोज रावत, उक्रांद के आशुतोष भंडारी, पीपीआई(डेमोक्रेटिक) के प्रदीप रोशन रूडिया, निर्दलीय त्रिभुवन चौहान व कैप्टेन आरपी सिंह चुनाव मैदान में है। सुबह 8 बजे से शाम 6 बजे मतदान होना है।
केदारनाथ विधानसभा में 90875 पंजीकृत है, जिसमें मतदाता 44919 पुरूष, 45956 मतदाता, 2949 सर्विस मतदाता, 1092 दिव्यांग मतदाता शामिल है। इस चुनाव में महिला मतदाता ही प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे।
0 टिप्पणियाँ