-->
चुनाव प्रेक्षक (पुलिस) रोमिल बानिया ने चुनाव तैयारियों का लिया जायजा

चुनाव प्रेक्षक (पुलिस) रोमिल बानिया ने चुनाव तैयारियों का लिया जायजा

 


गोपेश्वर : लोकसभा चुनावों की तैयारियों के उद्देश्य से चुनाव प्रेक्षक (पुलिस) रोमिल बानिया ने जिला स्तर पर की गई तैयारियों एवं सुरक्षा व्यवस्थाओं के जायजे के लिए समीक्षा बैठक आहूत की।
इस अवसर पर प्रेक्षक रोमिल ने कहा कि निर्वाचन एक महत्वपूर्ण कार्य है। इसे स्वतंत्र, निष्पक्ष तथा शांतिपूर्ण संपन्न कराने में रिटर्निंग ऑफिसर, नोडल अधिकारी, सेक्टर अधिकारी सहित सभी अधिकारी/कर्मचारी समन्वय बनाकर अपने दायित्वों का निर्वहन करें। विशेष तौर से संवेदनशील क्षेत्रों में समय-समय पर फ्लैगमार्च किया जाए व अधिक सतर्क होकर कार्य करना सुनिश्चित करें।
पुलिस अधीक्षक पंवार ने कानून व्यवस्था, सामान्य निर्वाचन केन्द्र और संवेदनशील मतदान केन्द्रों एवं बैरियरों पर की जा रही निगरानी की जानकारी दी।
इस दौरान जिलाधिकारी चमोली हिमांशु खुराना, मुख्य विकास अधिकारी अभिनव शाह व अपर जिलाधिकारी विवेक प्रकाश मौजूद रहे।

0 Response to "चुनाव प्रेक्षक (पुलिस) रोमिल बानिया ने चुनाव तैयारियों का लिया जायजा"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

advertising articles 2