करंट पोस्ट

8/recent/ticker-posts

चमोली खबर : उपजिला अस्पताल कर्णप्रयाग में विशेषज्ञ चिकित्सकों की उपस्थिति से बढ़ रही मरीजों की तादाद

  

उपजिला अस्पताल कर्णप्रयाग

KARNPRAYAG : उत्तराखंड में स्वास्थ्य और शिक्षा बेहतर न होना पलायन का मुख्य कारण माना जाता रहा है लेकिन जनपद चमोली के कर्णप्रयाग उपजिला अस्पताल ने लोगों की इस धारणा को बिलकुल गलत साबित कर दिया है। अस्पताल में मिल रही सुविधाओं और सभी रोगों के विशेषज्ञ चिकित्सकों की मौजूदगी से जिले की जनता का विश्वास बढ़ रहा है, यही कारण है कि अब अस्पताल में इलाज के लिए दूर दराज के लोग रोजाना बड़ी संख्या में यहाँ पहुंच रहे हैं। गांव के नजदीक ही बेहतर इलाज मिलने से क्षेत्र के लोग काफी खुश हैं। 

वैसे तो सर्जन डा. राजीव शर्मा जी की उपस्थिति में यहां भीड लगना आम बात रही है किंतु अब इस अस्पताल में क्वालिफाइड फिजिशियन डा. एस एस कण्डारी, हड्डी रोग विशेषज्ञ डा.अंकित प्रसाद भट्ट, बाल रोग विशेषज्ञ डा. सीमा सिंह,  नाक, कान, गला रोग विशेषज्ञ डा. अल्का नेगी व निधि भारद्वाज, ऑप्टोमेट्रिस्ट  शैलेश कुमारी,  डेंटिस्ट  सर्जन डा. हरीश थपलियाल, लोक स्वास्थ्य विशेषज्ञ डा. पुरोहित, माइक्रो बायोलाजिस्ट डा. सुप्रिया सुयाल, होम्योपैथिक डा. प्रदीप पुण्डीर के अतिरिक्त अन्य  विशेषज्ञ डाक्टरों की उपस्थिति ने लोगों का बेहतर इलाज कर अस्पताल पर उनके भरोसे को और बढा दिया है। 

उत्तराखंड भाजपा कार्यसमिति के सदस्य समीर मिश्रा ने बताया कि वर्तमान में अस्पताल प्रशासन चुस्त-दुरुस्त काम कर रहा है। वहीं चीफ फार्मेसिस्ट संजय कुमार जी का कार्य भी हमेशा ही सराहनीय रहा है। अस्पताल में सर्जिकल के साथ साथ विभिन्न रोगों के विशेषज्ञ डाक्टरों की उपस्थिति से मरीजों को बहुत ही संतोषजनक इलाज प्राप्त हो रहा है। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ