अभी तक मिली जानकारी के अनुसार, बादल फटने की इस घटना से मोक्ष नदी के उफान पर आने से कृषि भूमि को नुक़सान पहुंचा है, कई घरों में पानी घुस गया है और एक गौशाला के क्षतिग्रस्त होने की बात सामने आ रही है। हालांकि अभी तक किसी जनहानि की सूचना नहीं है। राहत व बचाव टीम द्वारा मौके से लोगों को सुरक्षित रेस्क्यू करने का प्रयास किया जा रहा है।
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने उत्तराखंड में अगले 4 दिनों तक भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। साथ ही SEOC ने टिहरी, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग और चमोली के लिए भूस्खलन की हाई अलर्ट चेतावनी जारी की है। इसके अलावा राज्य के कुछ जिलों में लैंडस्लाइड की घटना और भारी बारिश के चलते नदी-नालों में बाढ़ जैसे हालात हैं। जिला रुद्रप्रयाग और आस-पास के क्षेत्रों में अलकनंदा नदी में जलस्तर बढ़ गया है।
0 टिप्पणियाँ