करंट पोस्ट

8/recent/ticker-posts

वनाग्नि पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दिखाए सख्त तेवर एक दर्जन से अधिक अधिकारीयों पर गिरी गाज वन विभाग में मचा हड़कंप

उत्तराखंड वनाग्नि पर सीएम धामी के सख्त तेवर


DEHRADUN : मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने वनाग्नि को लेकर सख्त रूख अपना लिया है। चुनाव प्रचार बीच में छोड़ और अपने सारे कार्य स्थगित कर सीएम ने बुधवार को सचिवालय में वनाग्नि नियंत्रण के संबंध में संबंधित अधिकारीयों के साथ उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक में अपने सख्त तेवर दिखाते हुए  लापरवाही बरतने वाले वन विभाग के 17 अधिकारियों/कार्मिकों के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही के निर्देश दिए। वहीं पेयजल आपूर्ति व्यवस्था को दुरुस्त करने और चारधाम यात्रा की व्यवस्थाओं को लेकर तमाम जरुरी दिशा निर्देश दिए। 

सीएम धामी ने बैठक के दौरान पूर्व में दिए गए दिशा निर्देशों के अनुपालन की जानकारी लेते हुए लापरवाही वरतने वाले अधिकारियों को निलंबित करने के आदेश दिए। उनकी इस कार्यवाही से वन विभाग में हड़कम मच गया है। 

सीएम ने फायर स्टेशनों पर वनाग्नि की सूचनाओं पर त्वरित कार्रवाई करने और इसकी तत्काल सूचना कंट्रोल रूम में दिए जाने की व्यवस्था को मजबूत करने के भी अधिकारियों को निर्देश दिए। सीएम ने जंगल की आग को कम करने के उद्देश्य से पिरूल को एकत्रित करने के लिए 'पिरूल लाओ-पैसे पाओ' मिशन की भी शुरुआत की। 

मुख्यमंत्री धामी ने चारधाम यात्रा में श्रद्धालुओं की यात्रा को सुगम एवं सुरक्षित बनाने और सुविधाओं के दृष्टिगत सभी व्यवस्थाओ को चाक चौबंद करने के लिए  अधिकारियों को साप्ताहिक समीक्षा करने के निर्देश दिए। चारधाम यात्रा मार्गों पर प्लास्टिक एवं अपशिष्ट प्रबंधन की बेहतर व्यवस्था की जाएगी जिससे यहां आने वाला प्रत्येक श्रद्धालु पर्यावरण सरंक्षण का संदेश लेकर जाए। 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ