करंट पोस्ट

8/recent/ticker-posts

बाबा केदारनाथ की पंचमुखी डोली ने अपने दूसरे पड़ाव फाटा के लिए किया प्रस्थान

केदारनाथ की पंचमुखी डोली


CHARDHAM YATRA 2024 : बाबा केदारनाथ की पंचमुखी डोली ने आज मंगलवार को श्री विश्वनाथ मंदिर गुप्तकाशी से रात्रि प्रवास के लिए अपने दूसरे पड़ाव फाटा के लिए प्रस्थान किया । इस दौरान आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा और पूरा क्षेत्र बाबा केदार के जय घोष से गुंजायमान हो उठा। 

गौरतलब हो कि सोमवार को बाबा केदारनाथ की पंचमुखी चल उत्सव विग्रह डोली ने सेना की बैंड धुनों, पारंपरिक वाद्य यंत्रों और भक्तों के जयकारों के साथ शीतकालीन गद्दीस्थल ओंकारेश्वर मंदिर ऊखीमठ से अपने धाम के लिए प्रस्थान किया। बाबा केदार की पंचमुखी चल उत्सव डोली अपने प्रथम पड़ाव विश्वनाथ मंदिर गुप्तकाशी पहुंची। 

गुप्तकाशी से बाबा की डोली के प्रस्थान होते समय सैकड़ों की तादाद में श्रद्धालु और स्कूली बच्चे बाबा केदार की डोली पर पुष्प वर्षा कर जयघोष करते हुए साथ साथ चल रहे थे। बद्रीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति के स्वयं सेवक व हक-हकूकधारी देवडोली को पैदल चलकर शीतकालीन गद्दीस्थल श्री औंकारेश्वर मंदिर उखीमठ से श्री केदारनाथ धाम तक पहुंचाते हैं। 

बता दें कि केदारनाथ धाम के कपाट 10 मई को खुल रहे हैं। बाबा केदार की पंचमुखी चल उत्सव विग्रह डोली विभिन्न पड़ावों से होते हुए 10 मई को केदारनाथ धाम पहुंचेगी, जिसके बाद पूरी विधि विधान से बाबा की पूजा अर्चना के बाद  श्रद्धालुओं के दर्शनार्थ कपाट खोल दिए जायेंगे। 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ