PAURI : रविवार 4 अप्रैल 2024 को एसीपी दिल्ली पुलिस श्री ललित मोहन नेगी द्वारा स्वर्गीय श्री चंद्र सिंह नेगी मेमोरियल ट्रस्ट के माध्यम से ग्राम कोला, पोखड़ा ब्लॉक पौड़ी गढ़वाल में एडवांस लाइफ सपोर्ट एम्बुलेंस सिस्टम का लोकार्पण कर ग्राम वासियों को समर्पित किया गया। कार्यक्रम में जिलाधिकारी पौड़ी डॉ. आशीष कुमार चौहान मुख्य अतिथि के तौर पर मौजूद रहे।
बता दें कि स्वर्गीय चंद्र सिंह नेगी मेमोरियल ट्रस्ट पिछले कई वर्षों से उत्तराखंड में समाजहित के बहुउपयोगी कार्यों द्वारा जरूरत मंदों की मदद कर रहा है। अब ट्रस्ट ने अपनी लगातार पहल में ग्राम कोला वासियों को एम्बुलेंस सिस्टम समर्पित कर एक और अध्याय जोड़ा है । इससे पहले भी श्री ललित मोहन नेगी ट्रस्ट के माध्यम से कई गांवों के स्कूलों में डेस्क, स्कूल ड्रेस, कंप्यूटर आदि उपलब्ध कराते आ रहे हैं ।
कार्यक्रम में नेगी जी के परिवार और ट्रस्ट के सदस्यों के साथ साथ पुलिस एवं अन्य उच्च अधिकारियों, ग्राम प्रधानों, स्कूल प्रधानाचार्यों, अध्यापकों, स्कूली बच्चों, व्यवासियों, समाजसेवियों, मित्रो, पोखड़ा ब्लॉक के ग्राम वासियों मौजूद रहे। सभी ग्राम वासियों ने इस नेक कार्य के लिए नेगी जी को तहे दिल से धन्यवाद व्यक्त किया।
0 टिप्पणियाँ