-->
उत्तराखंड अधीनस्त सेवा चयन आयोग ने 12 वीं पास युवाओं के लिए निकाली  भर्ती जाने कब से करें आवेदन

उत्तराखंड अधीनस्त सेवा चयन आयोग ने 12 वीं पास युवाओं के लिए निकाली भर्ती जाने कब से करें आवेदन

  

UKSSSC RECRUITMENT

UKSSSC RECRUITMENT :
उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा समूह ग के अंतर्गत इंटरमीडिएट स्तरीय भर्ती परीक्षा का विज्ञापन जारी कर दिया गया है। इसकी ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 11 दिसंबर से शुरू होगी। आयोग के विज्ञापन के मुताबिक परिवहन आयुक्त संगठन में परिवहन आरक्षी के 118, आबकारी आयुक्त में आबकारी सिपाही के 100, उप आबकारी निरीक्षक के 14, गोबिंद बल्लभ पंत कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय पंतनगर में हॉस्टल मैनेजर के दो, महिला कल्याण विभाग में हाउसकीपर के दो पद मिलाकर कुल 236 पदों पर भर्ती की जाएगी।

इच्छुक अभ्यर्थी 31 दिसंबर तक आयोग की वेबसाइट www.sssc.uk.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। पदों के लिए आयु सीमा 18 से 42 वर्ष रखी गयी है। चार जनवरी से आठ जनवरी तक आवेदन में गलती सुधारने का मौका मिलेगा। इसके बाद लिखित परीक्षा 31 जनवरी को कराने की योजना है। आवेदन शुल्क जनरल, ओबीसी के लिए 300 रुपये, एससी, एसटी, ईडब्ल्यूएस, दिव्यांग अभ्यर्थियों के लिए 150 रुपये निर्धारित किया गया है। विज्ञापन के साथ ही भर्ती परीक्षा का सिलेबस भी जारी किया गया है।

आवेदन पत्र भरने में सहायता के लिए आप Toll Free no. 9520991172 या Whatsapp no 9520991174 या आयोग की Email Id : chayanayog@gmail.com पर भी संपर्क कर सकते हैं। 


0 Response to "उत्तराखंड अधीनस्त सेवा चयन आयोग ने 12 वीं पास युवाओं के लिए निकाली भर्ती जाने कब से करें आवेदन"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

advertising articles 2