करंट पोस्ट

8/recent/ticker-posts

दिल्ली/एनसीआर : ग्रेटर नोएडा में बिखरी उत्तराखण्ड की लोक संकृति की छटा सुप्रसिद्ध लोक गायक किशन महिपाल, लोक गायिका माया उपाध्याय के गीतों पर खूब थिरके लोग

दिल्ली/एनसीआर : ग्रेटर नोएडा में बिखरी उत्तराखण्ड की लोक संकृति की छटा सुप्रसिद्ध लोक गायक किशन महिपाल, लोक गायिका माया उपाध्याय के गीतों पर खूब थिरके लोग

दिल्ली/एनसीआर : उत्तराखंड सांस्कृतिक समिति द्वारा रविवार 14 दिसम्बर 2025 को ग्रेटर नोएडा के जीटा-1 सेक्टर स्थित आशीर्वाद पैलेस में एक भव्य उत्तराखंडी सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में उत्तराखंड के लोक कलाकारों ने पहाड़ी लोकसंस्कृति की खुबसूरत छटा बिखेरी। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण भगवत मनराल द्वारा निर्देशित नृत्य नाटिका “हम उत्तराखंडी छां” तथा उतराखंड की प्रसिद्ध माँ नन्दा देवी राजजात की खूबसूरत झांकी रही।

करीब 6 घंटे तक चले इस रंगारंग कार्यक्रम में उत्तराखण्ड से आये लोक कलाकारों ने एक तरफ जहाँ अपने मधुर लोक गीत-संगीत से ग्रेटर नोएडा में उत्तराखण्ड की लोक संकृति की छटा बिखेरी, वहीँ अपने जबरदस्त गीतों से उपस्थित दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया। इस दौरान उत्तराखंड के सुप्रसिद्ध लोक गायक किशन महिपाल, लोक गायिका माया उपाध्याय , लोक गायिका लक्ष्मी रावत, लोक गायक किशोर कबड़वाल, प्रेम बिष्ट आदि लोक कलाकारों ने एक से बढ़कर एक जबरदस्त लोकगीत प्रस्तुत किये। वहीँ सुप्रसिद्ध मंच संचालक एवं हरफनमौला हास्य कलाकार प्रशांत गगोड़िया ने कॉमेडी के साथ-साथ उत्तराखंडी लोक गीतों की खूबसूरत प्रस्तुतियां पेशकर दर्शकों भरपूर मनोरंजन किया।


इससे पहले समाजसेवी आदित्य घिल्डियाल, एक्टिव सिटीजन टीम के आलोक सिंह, उत्तराखंड सांस्कृतिक समिति के अध्यक्ष जेपीएस रावत,महासचिव राजू सनवाल एवं कार्यकारिणी की टीम ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। जिसके बाद उत्तराखंडी लोक कलाकारों ने एक से बढ़कर एक लोक गीतों से कार्यक्रम में समां बांध दिया. सुप्रसिद्ध लोक गायक किशन महिपाल ने अपने लेटेस्ट गीत “जिया कोरी कोरी खांदी रे…”, घुघूती, स्याली बम्पाली, रानिखेता रामढोला, आदि गीतों पर दर्शकों को खूब नचाया. वहीँ स्वर कोकिला माया उपाध्याय ने भी अपने चिरपरिचित अंदाज में क्रीम पौडरा, हाई कखड़ी जिले मा.., एजा हे भानुमती पाबौ बाजारा.., लीला घसियारी… आदि एक से बढ़कर एक सुपर हिट गीतों पर दर्शकों को खूब झुमाया। 

कार्यक्रम के दौरान महाकौथिग नोएडा के अध्यक्ष हरीश असवाल, संयोजिका इंदिरा चौधरी, टेन न्यूज के संस्थापक गजानन माली, उत्तराखंड सांस्कृतिक समिति के अध्यक्ष जेपीएस रावत, महासचिव राजू सनवाल, तारा दत्त शर्मा एवं सतीश गैरोला द्वारा समिति की वार्षिक स्मारिका “देवभूमि स्मारिका भाग-12 का विमोचन किया गया।


इसके साथ ही समिति द्वारा हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी 10वीं एवं 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले ग्रेटर नोएडा के विभिन्न स्कूलों में पढ़ने वाले उत्तराखंड मूल के 6 मेधावी छात्र-छात्राओं को मैडल एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इसके अलावा ग्रेटर नोएडा शहर के विभिन्न समाज सेवियों, पत्रकारों को भी समिति द्वारा इस मंच पर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में संगीत महेंद्र कुमार का था, जबकि मंच संचालन उत्तराखंड के सुप्रसिद्ध हास्य कलाकार प्रशांत गगोड़िया द्वारा किया गया। जिसमें उनके साथ उत्तराखंड समिति ग्रेटर नोएडा के वरिष्ठ उद्घोषक डीएस नेगी तथा त्रिलोक पंवार भी संयुक्त भूमिका में रहे।

कार्यक्रम मे नोएडा महा कौथिग के चेयरमैन आदित्य घिल्डियाल, अध्यक्ष हरीश असवाल, इंदिरा चौधरी, सुनीता ध्यानी, नीलू सती, अनिल सती, एक्टिव सिटीजन टीम के सरदार मंजीत सिंह, हरेन्द्र भाटी, आलोक सिंह, पत्रकार रोहित प्रियदर्शन, रविन्द्र जयंत, रोहित कुमार, मनीष तिवारी, आशीष चौरसिया, जय ठाकुर, ग्रीनसिटी हॉस्पिटल के राम यादव, उत्तराखंड सांस्कृतिक समिति के सैकड़ों कार्यकर्ताओं सहित हजारों की संख्या मे दर्शक मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ