ज्योतिर्मठ : मंगलवार 9 दिसंबर को देर रात को ज्योतिर्मठ क्षेत्र में आग लग गई। जिससे वहां अफरा तफरी मच गई। फायर स्टेशन व कोतवाली ज्योतिर्मठ को देर रात ही सूचना प्राप्त हुई कि आर्मी हेलीपैड के निकट दाड़ों गांव में कमलेश चन्द्र नौटियाल के मकान के समीप बने एक टीन शेड व गौशाला की छत पर रखी पराली में अचानक आग लग गई है। सूचना मिलते ही फायर सर्विस की टीम व पुलिस बल तत्काल मौके पर पहुँचे।
घटनास्थल पर आग तेज लपटों के साथ विकराल रूप धारण कर चुकी थी। अचानक भड़की इस आग ने आसपास के मकानों को अपनी चपेट में लेने का खतरा पैदा कर दिया था, जिससे लोगों में अफरा-तफरी और दहशत का माहौल बन गया।
ऐसे संकटपूर्ण समय में मौके पर पहुँची फायर सर्विस की टीम ने बिना एक पल गंवाए अपनी तत्परता और पेशेवर दक्षता का परिचय देते हुए स्थानीय नागरिकों के सहयोग व कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया व उसे पूर्णरूप से बुझाया। जिससे एक बड़ी दुर्घटना होने से टल गई। अग्निकांड में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई।
फायर सर्विस टीम एल0एफ0एम0 प्रदीप त्रिवेदी, चालक प्रदीप लाल, एफ0एम0 विपिन चौहान

0 टिप्पणियाँ