-->
उत्तराखंड रोजगार : 12वीं पास युवाओं के लिए निकली 253 डाटा एंट्री ऑपरेटरों की भर्ती

उत्तराखंड रोजगार : 12वीं पास युवाओं के लिए निकली 253 डाटा एंट्री ऑपरेटरों की भर्ती

उत्तराखंड में रोजगार

RECRUITMENT : उत्तराखंड में रोजगार की तलाश कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। उत्तराखंड लाइवस्टॉक डेवलपमेंट (ULDB) ने राष्ट्रीय गोकुल मिशन योजना के अंतर्गत वित्तपोषित नेशनल डिजिटल लाइवस्टॉक मिशन (NDLM) के लिए प्रदेश के 9 जिलों में राजकीय पशुचिकत्सालयों में 253 डाटा एंट्री ऑपरेटरों हेतु आवेदन आमंत्रित किये हैं। 

प्रदेश में 9 जिलों  उत्तरकाशी, टेहरी, पौड़ी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर, अल्मोड़ा, पिथौरागढ़ एवं नैनीताल के न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 12 वीं पास युवा इस पोस्ट के लिए आवेदन कर सकते हैं। आवेदन के लिए https://rojgarprayag.uk.gov.in/ पर outsource job पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन सुनिश्चित करें। 

आवेदन करने के लिए शर्तें 

1.  न्यूनतम शैक्षणिक योगिता इंटरमीडिएट (12वीं पास)

2.  कम्प्यूटर पर हिंदी एवं अंग्रेजी टाइपिंग में निपुणता 

3.  आयु सीमा 18 से 35 वर्ष 

4.  कम्प्यूटर संचालन व MS Office में निपुण (साक्ष्य एवं प्रमाणपत्र सहित)

5.  पशु चिकित्सा अधिकारी के नियंत्रण/निर्देशन के अनुसार डाटा एंट्री व            अभिलेखों का कार्य करना होगा 

6. डाटा एंट्री को दिया जाने वाला मानदेय 9141 रूपये होगा 

आउटसोर्स के माध्यम से की जाने वाली डाटा एंट्री ऑपरेटरों की नियुक्ति 11 माह की अवधि अथवा परियोजना अवधि पूर्ण होने तक के लिए होगी। 

0 Response to "उत्तराखंड रोजगार : 12वीं पास युवाओं के लिए निकली 253 डाटा एंट्री ऑपरेटरों की भर्ती "

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

advertising articles 2