-->
उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने समूह-ग के तहत विभिन्न विभागों में 445 पदों के लिए निकाली भर्ती

उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने समूह-ग के तहत विभिन्न विभागों में 445 पदों के लिए निकाली भर्ती

 

UKPSC RECRUITMENT 2022 : उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने विभिन्न विभागों में कनिष्ठ सहायक पदों (समूह ग) की भर्ती के लिए बुधवार को विज्ञप्ति जारी करते हुए कनिष्ठ सहायक परीक्षा-2022 के अंतर्गत कुल 445 रिक्त पदों पर सीधी भर्ती के लिए अभ्यर्थियों से आनलाइन आवेदन पत्र मांगे हैं। आयोग की ओर से कहा गया है कि इच्छुक अभ्यर्थी  20 दिसंबर 2022 तक विज्ञापन में उल्लिखित शर्तों के अनुसार आनलाइन (Online)आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन के लिए योग्य और इच्छुक अभ्यर्थी आयोग की आधिकारिक वेबसाइट www.psc.uk.gov.in पर विजिट करें। आवेदन करने वाले सभी अभ्यर्थियों से कहा गया है कि वह अपने अपने आरक्षण से संबंधित सभी श्रेणी / उप श्रेणी का उल्लेख आनलाइन आवेदन पत्र में अवश्य करें। आवेदन के लिए इस बार अभ्यर्थियों को शुल्क अदा करना होगा। जनरल, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस के लिए शुल्क लगभग 176 रुपये, एससी-एसटी 86 रुपये दिव्यांग 26 रुपये और अनाथ बच्चों के लिए कोई शुल्क नहीं रखा गया है। 

इसे भी पढ़ें : चिंतन बैठक में मुख्यमंत्री धामी ने माना पलायन के लिए बंदर जिम्मेदार

किन विभागों में कितनी पोस्ट 

कनिष्ठ सहायक, कनिष्ठ सहायक सह कंप्यूटर ऑपरेटर, कनिष्ठ सहायक सह कंप्यूटर डाटा एंट्री ऑपरेटर (समूह ग) के पदों की क्रमवार जानकारी । 

शहरी विकास निदेशालय  4, नगर पालिका मंगलौर 2,  नगर पालिका बागेश्वर 1, नगर पालिका जोशीमठ 2, नगर पालिका गौचर 1, नगर पालिका पौड़ी 2,  नगर पालिका नरेंद्रनगर1, नगर पालिका बड़कोट 1, नगर पंचायत दिनेशपुर 2, नगर पालिका रुद्रप्रयाग 1, नगर पालिका महुआखेड़ा 1, नगर पंचायत शक्तिगढ़ 1, नगर पंचायत कीर्तिनगर 1, नगर पालिका मुनिकीरेती 1, आबकारी विभाग 1, परिवहन आयुक्त 7, परिवहन विभाग संभाग 32,  लघु सिंचाई विभाग 4, अर्थ एवं संख्या विभाग 7, अल्पसंख्यक कल्याण 7,  होमगार्ड विभाग मुख्यालय 1, होमगार्ड विभाग जनपद 12, राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण 2, उच्च न्यायालय विधिक सेवा समिति 2, डीएलएसए नैनीताल 1, एडीआर उच्च न्यायालय परिसर1, डीएलएसए अल्मोड़ा 1, डीएलएसए बागेश्वर 1, डीएलएसए पौड़ी 1, डीएलएसए हरिद्वार 1, डीएलएसए दून  1, डीएलएसए चंपावत1, डीएलएसए चमोली 1, पिथौरागढ़ 1, उत्तरकाशी1, ऊधमसिंह नगर 1, टिहरी1, रुद्रप्रयाग1, एडीआर ऊधमसिंह नगर 1, एडीआर हरिद्वार 1, एडीआर उत्तरकाशी 1, वाणिज्य कर अधिकरण 2, संभागीय खाद्य नियंत्रक कार्यालय गढ़वाल 7, संभागीय खाद्य नियंत्रक कार्यालय कुमाऊं 7,  न्यायिक एवं विधिक अकादमी 2, निदेशालय विभागीय लेखा 3, निदेशालय पंचायती राज 1, राजस्व विभाग 1, श्रम विभाग 5, विशेष भूमि अध्याप्ति अधिकारी अल्मोड़ा  1, डीएसओ रुद्रप्रयाग 5, डीएसओ पौड़ी 6, चमोली 7,  अल्मोड़ा 9,  हरिद्वार 7, उत्तरकाशी 5, नैनीताल 6, पिथौरागढ़ 6, टिहरी 6, सूचना एवं लोकसंपर्क14 राजस्व पुलिस एवं भूलेख सर्वेक्षण संस्थान अल्मोड़ा 1, अभियोजन विभाग 5, सेवायोजन विभाग 28, नगर एवं ग्राम नियोजन 1, ग्रामीण निर्माण विभाग 24, युवा कल्याण प्रांतीय रक्षक दल 6, डेरी विकास विभाग 3, राज्य कर विभाग 138, गन्ना विकास एवं चीनी उद्योग 3, लेखा परीक्षा 5, कलेक्ट्रेट अधिष्ठान 18

इसे भी पढ़ें : मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने युवाओं संग लगाई दौड़ कहा खेलों को अपनी आदत में करें शुमार

शैक्षिक योग्यता एवं आयु सीमा 

उपरोक्त पदों के लिए आवेदक को कम से कम इंटरमीडिएट परीक्षा उत्तीर्ण होने के साथ कई पदों के लिए हिंदी अंग्रेजी टाइपिंग आनी अनिवार्य है। इन पदों के लिए जनरल कैटेगिरी के लिए न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष और अधिकतम आयु 42 वर्ष निर्धारित की गई है। वहीं आरक्षित श्रेणियों वालों को नियमानुसार अतिरिक्त छूट मिलेगी। 

इसे भी पढ़ें : उत्तराखंड में जल्द बनने जा रहे है "परिवार पहचान पत्र" जाने क्या है योजना

आरक्षित श्रेणियों के अभ्यार्थी इन बातों का ध्यान रखें 

बिना प्रमाण के आरक्षण का दावा करने पर अभ्यर्थी को उच्च न्यायालय नैनीताल के आदेशानुसार आरक्षण का लाभ नहीं मिलेगा। आयोग ने यह भी कहा गया है कि  आवेदन पत्र भरने की अंतिम तिथि तक आरक्षण प्रमाण पत्र अभ्यर्थी के पास होना चाहिए। साथ ही, आवेदन-पत्र भरने की अंतिम तिथि 20 दिसंबर तक अभ्यर्थी के पास आवेदन करने वाले पद से संबंधित सभी शैक्षिक योग्यता पूरी होनी चाहिए।


0 Response to "उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने समूह-ग के तहत विभिन्न विभागों में 445 पदों के लिए निकाली भर्ती"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

advertising articles 2