करंट पोस्ट

8/recent/ticker-posts

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बागेश्वर के गरुड़ में चुनावी सभा को किया संबोधित


BAGESHWAR BY ELECTION : बागेश्वर उपचुनाव को लेकर पार्टियों की सरगर्मी तेज हो गई है।  शनिवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भाजपा प्रत्याशी पार्वती दास के समर्थन में गरुड़ में रोड शो किया और जनसभा को संबोधित किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि बागेश्वर की जनता इस बार बीजेपी प्रत्याशी को पिछली बार से भी ज्यादा वोट अंतर से जितायेगी।  

गरुड़ के रामलीला मैदान में आयोजित चुनावी सभा में  अपार जनसमूह को संबोधित करते हुए सीएम धामी ने कहा कि बागेश्वर का यह उप चुनाव पूरे देश में एक संदेश देकर जाएगा। बागेश्वर धार्मिक नगरी हैं और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तराखंड में स्थित सभी धार्मिक स्थलों के विकास के लिए लगातार काम कर रहे हैं।

सीएम ने कहा कि स्वर्गीय केबिनेट मंत्री चंदन दास ने क्षेत्र के साथ साथ प्रदेश में कई  विकास कार्य किए। उनकी छवि एक ईमानदार नेता के रूप में रही है। बागेश्वर का हर वोटर उनकी कार्यप्रणाली से परिचित है। आप सभी के आशीर्वाद से बागेश्वर से पार्वती दास जी भारी मतों से विजयी हो कर स्वर्गीय चंदनराम दास जी द्वारा शुरू किए गए विकास कार्यों को पूर्ण करेंगी।  उन्होंने विपक्षी पार्टी कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस केवल जनता को बरगलाने का कार्य करती है । हमारी  सरकार प्रदेश के प्रत्येक गांव तक विकास हो इसके लिए काम कर रही हैं। और इसी क्रम में जल्द ही गरुड़ में मेडिकल कॉलेज भी बनेगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि ये चुनाव विकास का चुनाव है। हमने जनहित की अनेकों योजनाएं शुरू कर विकास को गति दी है।  बागेश्वर विधानसभा के विकास हेतु हमारी सरकार सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि, महिला सुरक्षा व सशक्तिकरण एवं युवाशक्ति को रोजगार से जोड़ने हेतु निरंतर क्रियाशील है। मानसखंड मंदिर माला मिशन के अंतर्गत हम क्षेत्र के धार्मिक स्थलों का भी पुनरुद्धार करने जा रहे हैं। बागेश्वर विधानसभा की समस्त देवतुल्य जनता से अपील करता हूं कि आने वाली 5 तारीख को कमल के फूल के सामने वाले बटन को दबाकर डबल इंजन सरकार के नेतृत्व में क्षेत्र की विकास यात्रा को सुनिश्चित करें। कांग्रेस को वोट देने का मतलब जहर पीने के बराबर है।

सभा को केबनिट मंत्री रेखा आर्य, सुबोध उनियाल, बीजेपी प्रदेश अध्य्क्ष महेंद्र भट, सांसद अजय टम्टा राजेन्द्र बिष्ट, बीजेपी जिलाध्यक्ष इंद्र फर्स्वाण पुष्कर काला, बसंती देव् बीजेपी प्रत्याशी पार्वती दास आदि ने संबोधित किया। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ