करंट पोस्ट

8/recent/ticker-posts

चार धाम यात्रा : बद्रीनाथ धाम जाने वाले यात्रियों के लिए चेतावनी पिघलते ग्लेशियर प्वाइंट पर रील्स-सेल्फी पड़ सकती है भारी, बरतें सावधानी

चार धाम यात्रा : बद्रीनाथ धाम जाने वाले यात्रियों के लिए चेतावनी पिघलते ग्लेशियर प्वाइंट पर रील्स-सेल्फी पड़ सकती है भारी, बरतें सावधानी


गोपेश्वर : श्री बद्रीनाथ धाम के दर्शनार्थ बड़ी संख्या में श्रद्धालु दर्शन के लिए धाम पहुंच रहे हैं। इस दौरान रास्ते में कई मनमोहक नजारे देखने को मिलते हैं, उन्हीं में से एक है कंचन नाला स्लाइडिंग जोन के पास स्थित ग्लेशियर प्वाइंट। 

देखने में आ रहा है अधिकांश लोग इस खूबसूरत लोकेशन पर रील्स बना रहे हैं और सेल्फी ले रहे हैं। जबकि यह स्थान इस समय बेहद खतरनाक बना हुआ है। तेज धूप के कारण ग्लेशियर तेजी से पिघल रहा है। ग्लेशियर के पिघलने से वहां बर्फ अस्थिर हो जाती है। ऐसे में कभी भी ग्लेशियर का कोई हिस्सा टूटकर गिर सकता है, या छोटा भूस्खलन हो सकता है जिससे कोई बड़ी दुर्घटना हो सकती है। 

जनपद पुलिस का कहना है कि रील्स या सेल्फी लेते समय अक्सर लोगों का ध्यान पूरी तरह से मोबाइल स्क्रीन पर होता है, और वे अपने आसपास के माहौल और संभावित खतरों को नजरअंदाज कर देते हैं। ऐसे अस्थिर और खतरनाक स्थान पर ज्यादा देर रुकना या ध्यान भटकाना सीधे तौर पर अपनी जान जोखिम में डालने जैसा है। थोड़ी सी चूक बड़ी दुर्घटना का कारण बन सकती है, इसलिए इस स्थान पर रील बनाने व सेल्फी लेने से बचें। अपनी और दूसरों की सुरक्षा को प्राथमिकता दें। प्राकृतिक सुंदरता का सम्मान करें और उसके खतरों को समझें।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ