करंट पोस्ट

8/recent/ticker-posts

भारत पाकिस्तान तनाव के बीच चार धाम यात्रा हेली सेवाओं पर लगी रोक, बुकिंग हुई रद्द

भारत पाकिस्तान तनाव के बीच चार धाम यात्रा हेली सेवाओं पर लगी रोक, बुकिंग हुई रद्द

देहरादून : भारत- पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के मद्देनजर केदारनाथ के लिए संचालित हेली सेवा पर अग्रिम आदेश तक रोक लगा दी गई है। साथ ही हेलिकॉप्टर और होटल की कई बुकिंगों को रद्द किया जा रहा हैं। राज्य सरकार ने सुरक्षा मानकों को देखकर यह निर्णय लिया है।  

हालाँकि चारधाम यात्रा सुचारू से चल रही है। केदारनाथ के लिए देहरादून, गुप्तकाशी, सिरसी और फाटा से श्रद्धालुओं के लिए हेलीकॉप्टर सेवा दी जाती है लेकिन फ़िलहाल  हेली सर्विस पर रोक लगा दी गई है। हेलिकॉप्टर सेवा केवल चार धाम यात्रा स्थलों से तीर्थयात्रियों को निकालने के लिए उपलब्ध होगी । 

इस सेवा पर रोक लगाने से इसका असर न केवल हेलीकॉप्टर सेवा पर पड़ा है बल्कि  यात्रियों की संख्याकाम होने से चार धाम यात्रा पर भी पड़ा है। यात्रियों ने गंगोत्री-यमनोत्री, केदारनाथ और बद्रीनाथ सहित मुख्य पड़ावों पर पड़ने वाले होटलों की एडवांस बुकिंग कैंसिल करनी शुरू कर दी है। इसके बाद होटल व्यवसायियों की चिंता बढ़ गई है। यही नहीं प्रदेश सरकार के हेली सेवा रद्द करने का असर उत्तराखंड पर्यटन पर भी होता दिख रहा है। लोगों ने हर्षिल, मसूरी, धनोल्टी, लैंसडौन, चकराता, औली और खिर्सू जैसे पर्यटक स्थलों की अपनी बुकिंग कैंसल कर रहे हैं। 

भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच साइबर हमले की आशंका को देखते हुए एसटीएफ ने अपने साइबर कमांडो को सक्रिय कर दिया है। साथ ही एक विशेष टीम का गठन किया गया है, जो कि हर प्रकार की वेब गतिविधियों पर नजर रख रही है। एसटीएफ की ओर से प्रदेशवासियों के लिए एक एडवाइजरी भी जारी की गई है। इसमें लोगों को ऐसे माहौल में क्या सावधानी बरतनी चाहिए इन सब बातों को बताया गया है। बता दें कि पाकिस्तान से तनाव के बीच साइबर हमले की भी बातें हो रही हैं।

सोशल मीडिया पर कई तरह के लिंक आदि की चर्चाएं भी आम हैं। ऐसे में आशंका इस बात की है कि दुश्मन अपने हैकर्स की मदद से सरकारी वेब सिस्टम पर हमला कर सकता है। ऐसे में डीजीपी दीपम सेठ ने एसटीएफ को विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ