कर्णप्रयाग : विकास खंड कर्णप्रयाग के निवासियों के लिए एक अच्छी खबर है। उनके स्वास्थ्य परिक्षण के लिए श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल पटेल नगर देहरादून की ओर से गुरुवार 15 मई 2025 को गुरु राम राय पब्लिक स्कूल कर्णप्रयाग (जयकंडी) में कैंसर जागरूकता एवं निःशुल्क स्वास्थ्य परिक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा है। शिविर में विभिन्न रोगों के विशेषज्ञ चिकित्सक उपस्थित रहेंगे। शिविर में विधायक अनिल नौटियाल मुख्य अतिथि होंगे।
इस शिविर में निःशुल्क ईसीजी जांच, ब्लड शुगर जांच एवं ब्लोग प्रैशर जांच की जायगी और निःशुल्क दवाईयां वितरित की जाएगी।
गुरु राम राय पब्लिक स्कूल कर्णप्रयाग के प्रधानाचार्य बुद्धिबल्लभ डोभाल ने बताया कि इस शिविर में कैंसर विशेषज्ञ, न्यूरोलॉजिस्ट, ह्रदय रोग विशेषज्ञ, आईवीएफ विशेषज्ञ, फिजिशियन, शिशु रोग विशेषज्ञ, नेत्र रोग विशेषज्ञ, मनोरोग विशेषज्ञ, हड्डी एवं जोड़रोग विशेषज्ञ, दंत रोग विशेषज्ञ, स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ, नाक-कान-गला रोग विशेषज्ञ एवं फिजियोथेरेपिस्ट शिरकत शिरकत कर परामर्श देंगे।
क्षेत्र के बुजुर्ग एवं सभी वर्ग के लोग जिन्हें, ह्रदय रोग, सिरदर्द, माइग्रेन, मिर्गी, हड्डी एवं जोड़ों के पुराने दर्द, तनाव, चिंता व मानसिक परेशानियों ने आ घेरा है वे सभी इस शिविर में विशेषज्ञ चिकित्सकों से मिलकर परामर्श व उपचार ले सकते हैं। श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल की ओर से बीमार व्यक्तियों को शिविर में मुफ्त दवाइयां वितरित की जाएंगी। साथ ही कैम्प में पधारे रोगियों को इन्दिरेश अस्पताल में अस्पताल के नियमानुसार भारी छूट का प्रावधान भी है।
इच्छुक रोगी गुरुवार 15 मई को प्रातः 8 बजे से दोपहर 2.30 बजे तक चिकित्सकों से रोगानुसार परामर्श ले सकते हैं।
0 टिप्पणियाँ