करंट पोस्ट

8/recent/ticker-posts

उत्तराखंड के दुर्गम क्षेत्रों के स्कूलों में स्वेच्छा से अपनी सेवाएं देने के लिए लगभग 300 शिक्षकों ने पेश की एक नई पहल

Teacher's Day

TEACHERS DAY 2023 : उत्तराखंड में कुछ शिक्षक दुर्गम क्षेत्र के स्कूलों में न केवल 23 या उससे भी अधिक वर्षों से अपनी सेवाएं दे रहे हैं बल्कि अपने खर्चे से स्कूलों को बेहतर भी बना रहे हैं। प्रदेश में ऐसे 300 से अधिक शिक्षक हैं, जिन्हें सुगम क्षेत्र की बजाए दुर्गम क्षेत्र के स्कूल भा रहे हैं। अपने इस समर्पण से उन्होंने एक नई मिशाल कायम की है। 

जनपद चमोली के दुर्गम क्षेत्र स्यूणी मल्ली के प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक घनश्याम ढौंढियाल ने बताया कि वो पिछले 23 सालों से इस स्कूल में हैं। वर्तमान में हमारे स्कूल में 38 बच्चे हैं। पहाड़ की इस कठिन भौगोलिक परिस्थितियों में रहते हुए उन्हें यह डर सताता रहता है कि यदि उनका तबादला सुगम क्षेत्र के किसी स्कूल में हो जाएगा तो इन बच्चों के भविष्य का क्या होगा? उन्होंने बताया कि उन्हें दो बार सहायक अध्यापक एलटी के पद पर पदोन्नति का अवसर मिला, किंतु उन्होंने बच्चों के भविष्य को देखते हुए पदोन्नति छोड़ दी। उनके इस कदम से क्षेत्र में ग्रामीणों का उनके प्रति विश्वास जगा है।

वहीं सहायक अध्यापक सतीश घिल्डियाल रायपुर ब्लॉक देहरादून के दुर्गम क्षेत्र अखण्डवाली भिलंग के जूनियर हाईस्कूल में कार्यरत हैं। उनका कहना है 8 जनवरी 1996 को उनकी पहली नियुक्ति जनपद पौड़ी के दुर्गम क्षेत्र स्यालखमखाल ब्लॉक नैनीडांडा के प्राथमिक में हुई थी। वर्तमान में वर्ष 2005 से वह जूनियर हाईस्कूल अखण्डवाली भिलंग में हैं। उनका कहना है कि वह दुर्गम क्षेत्र के स्कूल से ही अपनी सेवानिवृत्ति चाहते हैं।

तबादला एक्ट के मुताबिक शिक्षकों के तबादलों के बावजूद कई शिक्षक इसमें संसोधन के लिए विभाग के साथ साथ विधायकों से लेकर मंत्रियों तक के चक्कर लगा रहे हैं। 

जानकारी के मुताबिक शिक्षा विभाग में दुर्गम से सुगम क्षेत्र में 501 प्रवक्ताओं और 1253 सहायक अध्यापक एलटी के तबादले हुए। जबकि सुगम से दुर्गम क्षेत्र में 431 प्रवक्ताओं और 467 सहायक अध्यापकों के अनिवार्य तबादले हुए। इसके अतिरिक्त   गढ़वाल मंडल में एलटी के 421 और कुमाऊं मंडल में 257 शिक्षकों के तबादले अनुरोध के आधार पर किए गए। जबकि दोनों मंडलों में 327 प्रवक्ता इधर से उधर हुए।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ