गैरसैण : मंगलवार 13 मई को गैरसैंण पुलिस ने अपने क्षेत्रान्तर्गत स्थित होटल, ढाबों में सघन चेकिंग अभियान के दौरान अवैध रूप से शराब परोस रहे 9 होटल संचालकों पर चलानी कार्यवाही कर उन्हें भविष्य में ऐसा न करने की चेतावनी दी।
जानकारी के अनुसार मंगलवार को थानाध्यक्ष गैरसैंण कुलदीप सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा थाना क्षेत्रान्तर्गत स्थित होटल, ढाबों, ठेलियों व सार्वजनिक स्थलों पर गहनता से चेकिंग अभियान चलाया गया। चेकिंग के दौरान पुलिस ने पाया कि 9 होटल/ढाबा संचालक ग्राहकों को बिना किसी वैध लाइसेंस/कागजातों के अवैध रूप से शराब परोस रहे थे।
पुलिस ने इन सभी 9 होटल/ढाबा संचालकों के विरुद्ध तत्काल पुलिस एक्ट के तहत चालानी कार्यवाही करते हुए, उन्हें भविष्य में किसी भी प्रकार से अवैध रूप से शराब न परोसने की सख़्त हिदायत दी गयी। अवैध रूप से शराब परोसने या नशे से संबंधित किसी भी प्रकार की गैर-कानूनी गतिविधि पर प्रभावी अंकुश लगाने हेतु पुलिस का यह अभियान आगे भी लगातार जारी रहेगा।
गौरतलब हो कि पुलिस अधीक्षक चमोली श्री पंवार महोदय द्वारा समस्त थाना प्रभारियों को स्पष्ट निर्देश दिए गए है कि वे अपने-अपने थाना क्षेत्रों में होटल, ढाबों व अन्य सार्वजनिक स्थानों पर अवैध तरीके से ग्राहकों को शराब परोसे जाने की गतिविधियों पर सतर्क दृष्टि रखें और ऐसा करने वाले होटल/ढाबा संचालकों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही अमल में लाए।
0 टिप्पणियाँ