BAGESHWAR BY ELECTION 2023 : उत्तराखंड की बागेश्वर विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए मंगलवार सुबह से ही मतदाताओं में उत्साह देखने को मिला। बादलों के कारण बारिश के अंदेशे के बावजूद सुबह साढ़े छह बजे से ही भारी संख्या में मतदान केंद्रों में वोटर पहुंचने लगे थे। धीरे-धीरे मौसम खुलने लगा और कतार लंबी होने लगी। मतदान अभी जारी है।
इस उपचुनाव में भाजपा से स्वर्गीय चंदन राम दास की पत्नी पार्वती दास, कांग्रेस से बसंत कुमार, समाजवादी पार्टी से भगवती प्रसाद, उत्तराखंड क्रांति दल से अर्जन कुमार देव और उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी से भगवत कोहली चुनाव मैदान में हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार दोपहर तीन बजे तक 45.50% मतदान हुआ है,। मतदान के लिए युवाओं के साथ ही बुजुर्गों में भी उत्साह देखने को मिला। बड़ी संख्या में मतदाता मतदान के लिए बूथों पर पहुंचे। दूरस्थ गावों से महिलाएं पैदल चलकर वोट डालने पहुंच रही हैं।
दोपहर होते होते मतदान को लेकर लोगों में उत्साह दिखाई दे रहा है। डंगोली बूथ पर 95 वर्षीय बुजुर्ग बिरमा देवी को कुर्सी पर बैठाकर लोग मतदान केंद्र तक लाए। वहीं पहली बार वोट डालने पहुंचे युवा काफी रोमांचित दिख रहे हैं।
बता दें कि बागेश्वर विधानसभा सीट विगत 26 अप्रैल को पूर्व कैबिनेट मंत्री चंदनराम दास के निधन के बाद खाली हुई थी। उसके बाद उपचुनाव के लिए आज मतदान हो रहा है जिसकी 8 सितंबर को मतगणना होगी।
0 टिप्पणियाँ