करंट पोस्ट

8/recent/ticker-posts

उत्तराखंड के उत्पादों, गौशालाओं और अन्य समस्याओं को लेकर कुछ समाज हितैषियों ने उत्तराखंड केबिनेट मंत्री चन्दन राम दास व विधायक सुरेश गाड़िया जी से उत्तराखंड सदन दिल्ली में की मुलाकात

 
उत्तराखंड सदन दिल्ली

नई दिल्ली : वीरवार को उत्तराखंड सदन दिल्ली में उत्तराखंड के कुछ समाजसेवियों  जिनमें सर्वश्री अनिल पंत, पहाड़ी फ्रैस के मुरलीधर ढौंडियाल, जितेन्द्र सिंह रावत, मेदांता हॉस्पिटल से सेवा निवृत्त श्री रविन्द्र सिंह चौहान और मोहन जोशी ने उत्तराखंड कैबिनेट मंत्री चंदन राम दास एवं विधायक कपकोट सुरेश गडिया, उत्तराखंड रेजिडेंश कमिश्नर अजय मिश्रा व लखनऊ के पूर्व पार्षद देवड़ी जी से मुलाकात कर उत्तराखंड की वर्तमान समस्याओं पर चर्चा की। 

समाजसेवी अनिल पंत ने बताया कि मंत्री जी व विधायक जी से हमने अनुरोध किया है कि उत्तराखंड में आवारा घूमती गायों की सेवा वास्ते गौशालाएं बनाने, किसानों की आर्थिक स्थिति को सुदृढ़ बनाने, ऑर्गनिक खेती के लिए युवाओं को कृषि उपकारों की जानकारी देने एवं पहाड़ी उत्पादों को अधिक से अधिक बढ़ावा देने पर जोर दिया जाये ताकी उत्तराखंड के पहाड़ी उत्पादों को देश विदेश में एक नई पहचान दिलाई  जा सके। 

इसके अलावाप्रदेश में बेहतर सड़क, बस सेवा और बस अड्डों की मांग के साथ साथ उत्तराखंड में बंदरों, जंगली सुअरों और गुलदारों के आतंक पर भी विस्तार से चर्चा हुई। मंत्री जी ने इन सभी समस्यायों पर गौर करने और जल्द सकारात्मक पहल करने का प्रतिनिधि मंडल को आश्वासन दिया। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ