करंट पोस्ट

8/recent/ticker-posts

नंदप्रयाग मार्किट में लगी आग चार दुकानें जलकर हुई राख रसोई गैस सिलिंडर से भड़की आग

Nandprayag
                                  फोटो साभार India TV

UTTARAKHAND : चमोली के नंदप्रयाग से आग लगने की खबर आ रही है। यहां आज तड़के नंदानगर मोटर मार्ग पर आग लगने से चार दुकाने जल कर राख हो गई । आग लगने की सूचना मिलते ही गोपेश्वर से फायर ब्रिगेड ने मौके पर पहुंचकर आग को काबू किया। अनुमान है कि दुकानों  में रखे गैस सिलिंडर से आग भड़की। 

नंदप्रयाग की नगर पंचायत अध्यक्ष डा. हिमानी वैष्णव ने मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली और प्रभावित दुकानदारों को हर संभव मदद का भरोसा दिलाया। इस बीच उन्होंने इस घटना की जानकारी क्षेत्रीय विधायक को भी दी। 

सूत्रों से  पता चला है कि बृहस्पतिवार को तड़के करीब चार बजे दुकानों में लगी आग को वहां से गुजर रही 108 वाहन के ड्राइवर ने देखी जिसकी सूचना उन्होंने तुरंत स्थानीय लोगों की दी। इसके बाद वहां लोगो की भीड़ जमा हो गई। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस और फायर ब्रिगेड को दी और फायर ब्रिगेड के पहुँचने तक खुद ही आग बुझाने की कोशिश करने लगे लेकिन आग बुझने के बजाय और भड़क गई। 

घटना की सूचना मिलने के करीब डेढ़ घंटे बाद मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने बमुश्किल आग पर काबू पाया। लेकिन तब तक चार दुकानें राख हो चुकी थी। जलने वाली दुकानों के स्वामी राजेश पुरोहित, रमेश मुनियाल, राजेंद्र मुनियाल, प्रेम सिंह नेगी और भरत कंडारी हैं।  


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ