करंट पोस्ट

8/recent/ticker-posts

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा वन विभाग की जमीनों पर बने अवैध कब्जों पर होगी सख्त कारवाई

सीएम कालाढूंगी में

UTTARAKHAND : सीएम धामी ने कालाढूंगी में आयोजित एक कार्यक्रम में प्रतिभाग कर 95 करोड़ की 36 योजनाओं का शिल्यान्यास व लोकार्पण किया।  इन विभिन्न योजनाओं से कालाढूंगी क्षेत्र के लगभग 8 हज़ार परिवारों को लाभ मिलेगा  उन्होंने कालाढूंगी में उपमंडी की स्थापना, चकुलवा में निहाल नदी पर दो लेन पुल और कोटाबाग में हनुमान मंदिर का सौन्द्रीयकरण  करने के साथ ही अन्य कई महत्वपूर्ण घोषणाएं की। 

इस अवसर पर सीएम धामी ने कहा कि हमारे प्रदेश में लैंड जिहाद किसी भी किम्मत पर बर्दास्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि हम किसी के भी खिलाफ नहीं है लेकिन जिस किसी ने भी अवैध कब्जे किए हुए हैं वे उसे स्वयं ही हटा लें। सीएम ने सख्ती दिखाते हुए कहा कि यदि अवैध कब्जे नहीं हटाए गए तो उनके खिलाफ सरकार सख्त कार्यवाही करेगी । उन्होंने कहा कि इस नए उत्तराखण्ड में अतिक्रमण करना तो दूर इसके बारे में अब कोई सोचे भी नहीं। 

मुख्यमंत्री ने पत्रकारों से वार्ता में कहा कि वन विभाग में चल रहे विवाद के मामले में  कोर्ट का निर्णय आ गया है। उसी के अनुरूप सरकार काम करेगी। साथ ही कहा कि राज्य में जनसंख्या संतुलन भी बिगड़ रहा है, इसके लिए भी स्पेशल ड्राइव चलाई जाएगी।

बता दें की प्रदेश में पिछले 10 सालों में वन विभाग की जमीनों पर अवैध कब्जे के मामले तेजी से बढे हैं।  यहां हज़ारों की संख्या में मजारें खड़ी कर लैंड जिहाद का मामला सरकार के संज्ञान में आया है जिस पर सीएम ने सख्त कार्यवाही की बात कही। 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ