करंट पोस्ट

8/recent/ticker-posts

वासुकी फाउंडेशन के होली मिलन कार्यक्रम में रही वान्या तरु के होली गीतों की धूम

 

इंदिरापुरम गाजियाबाद : वासुकी फाउंडेशन ने होली के त्यौहार के उपलक्ष्य में इंदिरापुरम के ज्ञानखंड-2 में होली मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम में शिरकत करते हुए स्थानीय विधायक सुनील कुमार शर्मा ने कहा कि होली आपसी भाईचारा और अमन चैन का त्यौहार है। विधायक शर्मा ने कहा कि युगों-युगों से होली का त्यौहार इसी बात का संदेश देता है होलिका दहन का मतलब है  बुरी प्रवृति का दहन और उत्साह और उमंग का संचरण। 


इस मौके पर  आयोजित होली के सांस्कृतिक कार्यक्रम में नवोदित गायिका वान्या तरू, डाॅक्टर कुसुम भट्ट, सतेंद्र परिंदियाल, मुकेश कठैत, बिशन सिंह हरियाला, वीरेंद्र सिंह रावत, मनीष लखेडा, प्रीति गुसाईं, सुनीता रावत ने संगीतकार नरेंद्र अजनबी के संगीत संयोजन ने होली के गीतों की आकर्षक प्रस्तुतियां दी। वासुकी फाउंडेशन के इस होली मिलन कार्यक्रम में मयूर पब्लिक स्कूल के चेयरमैन और गढ़वाली,कुमाउनी,जौनसारी अकादमी के पूर्व उपाध्यक्ष एम.एस.रावत,मीना भंडारी निगम पार्षद, मंजुला गुप्ता, निगम पार्षद, निर्मल त्यागी निगम पार्षद, पूर्व पार्षद और समाजसेवी केवल लखेड़ा, उत्तराखंड भारतीय जनता पार्टी कार्यकारिणी के विशेष आमंत्रित सदस्य वीरेंद्र सेमवाल, उत्तराखंड सरकार में दर्जा प्राप्त पूर्व राज्यमंत्री सचिदानंद शर्मा पोखरियाल, पूर्व भविष्य निधि आयुक्त एवं समाजसेवी बी.एन.शर्मा,समाजसेवी लोकेश गैरोला,उत्तराखंड राज्य लोकमंच के अध्यक्ष बृजमोहन उप्रेती,मीना कंडवाल, दीपक ध्यानी,सौरव कबटियाल सहित इंदिरापुरम भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी और समाजिक संस्थाओं के लोगों सहित सत्यम आर.डब्ल्यू.ए के परिवारों ने शिरकत की। कार्यक्रम का सफल संचालन सत्यम आर.डब्ल्यू.ए के शंभू कुमार ने किया। 

होली मिलन कार्यक्रम के संयोजक और वासुकी फाउंडेशन के अध्यक्ष पी.एन.शर्मा और आयोजन के संरक्षक विनोद कबटियाल ने होली मिलन कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी लोगों का आभार व्यक्त किया। होली मिलन कार्यक्रम में लोगों ने स्यारा रिटेल्स के अरसों के साथ-साथ मयूर पब्लिक स्कूल के चेयरमैन एम.एस.रावत के द्वारा गाए गए गीत तू होली बीरा उचि-निसि डांड्यूं म का भी जमकर लुत्फ़ उठाया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ