नई दिल्ली : अंतराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर रविवार 12 मार्च 2023 को उत्तराखंड पर्वतीय समाज जन कल्याण महासंघ द्वारा श्रीराम बारात घर देवली दिल्ली में मातृशक्ति सम्मान कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में सामाजिक स्वरुप बनाये रखते हुए उत्तराखंड समाज की उन महिलाओं को सम्मानित व प्रोत्साहित करने का प्रयास किया गया जिनकी समाज व संगठन में किसी न किसी प्रकार का योगदान और भागीदारी रही है।
पर्वतीय समाज महासंघ द्वारा उत्तराखंड समाज की 85 से अधिक महिलाओं को उनके उत्कृष्ट कार्यों के लिए सम्मानित कर उन्हें प्रोत्साहित किया गया व उनका मनोबल बढ़ाया गया।
उत्तराखंड समाज की पूर्व निगम पार्षद श्रीमती माया सिंह बिष्ट जी को उनके द्वारा समाज व राजनीती में दिए गए अमूल्य योगदान के लिए विशेष रूप से सम्मानित किया गया। समाज द्वारा उन्हें निर्बाध समर्थन व सहयोग दिए जाते रहने का संकल्प व्यक्त किया गया और उनके समृद्ध भविष्य के लिए मंगल कामना की गयी।
कार्यक्रम संयोजक उमेश सती ने बताया कि उत्तराखंड पर्वतीय समाज जन कल्याण महासंघ देवली विधानसभा क्षेत्र में उत्तराखंड समाज को राजनीती से दूर रखकर उन्हें एकजुट करने के लिए और समाज को मजबूत बनाने के लिए प्रारम्भ से ही प्रयासरत रहा है।

0 टिप्पणियाँ