करंट पोस्ट

8/recent/ticker-posts

सदन के अंदर अनुचित व उग्र व्यवहार के चलते विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी ने कांग्रेस विधायकों को एक दिन के लिए किया निलंबित


UTTRAKHAND BUDGET SESSION : गैरसैंण में चल रहे बजट सत्र में विपक्ष ने सत्तापक्ष को घेरने की रणनीति के तहत मंगलवार को दूसरे दिन भी विधानसभा में बेरोजगारी के मुद्दे को लेकर कार्यवाही को बाधित करने की कोशिश की । इससे पूर्व विधानसभा भवन के मुख्य गेट पर कांग्रेस विधायकों ने गन्ने का बकाया मूल्य भुगतान की मांग को लेकर हाथों में गन्ना लेकर प्रदर्शन किया। विधानसभा के अंदर कांग्रेस विधायकों के अनुचित व्यवहार को देखते हुए विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूड़ी ने उन्हें एक दिन के लिए निलंबित कर दिया।

सदन के अंदर आर्थिक सर्वेक्षण 2022-23 पेश किये जाने के दौरान विपक्ष के सदस्यों ने विशेषाधिकार हनन और भर्ती घोटाले मामलें में विपक्षी विधायकों न खूब हंगामा किया। कुछ विधायक स्पीकर के सामने टेबल में चढ़ गए और कागज के गोले बनाकर पीठ की तरफ फेंकने लगे यही नहीं उन्होंने टेबल भी तोड़ दी और रूल बुक भी फाड दी। विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूडी के बार बार समझाने के बाद भी जब सदस्य नहीं माने तो उन्होंने कांग्रेस के सभी विधायकों को आज की कार्यवाई के लिए निलंबित कर दिया। इसके बाद विधानसभा अध्यक्ष ने 3 बजे तक के लिए सदन की कार्यवाही स्थगित कर दी। आपको बता दे इस सत्र में पहली बार विधायक निलंबित हुए हैं।
 
िधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए विधायकों के निलंबन की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि विशेषाधिकार मामला कोर्ट में चल रहा है और इस मामले में मेरे पास जो रिपोर्ट आई थी में उसे पढ़ रही थी और तभी सभी विधायक हंगामा करने लगे और उग्र हो गए उन्हें सयंम रख सदन की गरिमा को बनाए रखना     चाहिए था। वो बातचीत कर सकते थे या मुझसे अलग से बात कर सकते थे किंतु उनके इस अनुचित व्यवहार सदन में बर्दास्त नहीं किया जाएगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ