UTTARAKHAND BUDGET SESSION : उत्तराखंड कैबिनेट का बजट सत्र 13 से 18 मार्च तक भराड़ीसैंण (गैरसैंण) विधानसभा भवन में चलेगा। सत्र के दौरान अनावश्यक भीड़ न हो इसके लिए विधानसभा अध्यक्ष ने इस बार विधायकों और अधिकारियों को संपर्क अधिकारी उपलब्ध नहीं कराने का फैसला लिया है।
प्रदेश की ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण में बजट सत्र की तैयारी कर ली गई है और आज से विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारी यहां पहुंचने लगे हैं। भराड़ीसैंण में 13 से 18 मार्च तक चलने वाले बजट सत्र के लिए सचिवालय और विधानसभा सचिवालय के साथ ही विभिन्न विभागों के अधिकारियों व कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई है।
पिछले सत्रों के अनुभव को देखते हुए विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी भूषण ने विधायकों और अधिकारियों को संपर्क अधिकारी उपलब्ध नहीं कराने का फैसला लिया है ताकि अत्यधिक भीड़ न हो और विधानसभा सत्र की व्यवस्था सुचारु रूप से बनी रहे। यही कारण है कि इस बार विधानसभा सत्र के लिए अधिकारियों की भी रोटेशन में ड्यूटी लगाई है।

0 टिप्पणियाँ