Maa ke navratre : बद्रीनाथ मंदिर परिसर, शालीमार गार्डन गाजियाबाद में "उत्तरांचल भ्रातृ समिति" द्वारा चैत्र मास नवरात्र यज्ञ का पांचवा दिन बड़ी धूमधाम के साथ संपन्न किया गया।
आज पंचम दिवस मां स्कंदमाता जी की आराधना और चंडीपाठ उत्तराखंड गंगोत्री तीर्थ क्षेत्र के जानेमाने सुप्रसिद्ध आचार्य श्री गोविंद राम भट्ट जी के द्वारा संपन्न किया गया।
आज के यजमान क्षेत्र की निगम पार्षद श्रीमान एवं श्रीमती सुनीता रावत, सुप्रसिद्ध लेखिका श्रीमती मीना पांडे, रेजिडेंस वेलफेयर एसोसिएशन की कार्यकारिणी एवं उत्तराखंड समाज के वरिष्ठ समाजसेवी श्रीमती एवम श्री अशोक पटवाल जी, कैलाश पांडे, मनोज अधिकारी, पूरन सिंह रावत जी सहित कई गणमान्य सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।
यज्ञ में उपस्थित सभी सम्मानित सदस्यगणों ने मातारानी का व आचार्य श्री का शुभ आशीर्वाद प्राप्त किया।

0 टिप्पणियाँ