Uttarkashi : पिछले कुछ दिनों से उत्तराखंड में मौसम खराब होने की वजह से ग्रामीणों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इसी बीच उत्तरकाशी में मौसम ख़राब के चलते शनिवार रात अचानक आकाशीय बिजली गिरने से एक दुःखद घटना की खबर आ रही है। इस घटना में लगभग 350 बकरियों की मौत हो गई।
लोगों ने बताया कि बार्सू क्षेत्र के ग्रामीणों की बकरियां सर्दियों में मैदानी क्षेत्रों में आ जाती है लेकिन अब ग्रीष्मकाल शुरू होते ही वे मैदान से पहाड़ी क्षेत्र की और वापिस आ रहे थे। ग्रामीण रामभगत सिंह, प्रथम सिंह और संजीव सिंह अपनी लगभग 1200 बकरियां के साथ जंगलों से होते हुए लौट रहे थे कि डुंडा खाटूखाल के समीप मथानाऊ तोक के जंगल में पहुंचे थे कि रात 9 बजे के करीब मौसम खराब होने के दौरान अचानक से आकाशीय बिजली गिरी जिसकी चपेट में आने से उनकी लगभग 350 बकरियों को मौत हो गई।
स्थानीय ग्रामीणों ने इस घटना की सूचना भटवाड़ी ब्लॉक प्रमुख विनीता रावत को दी जिन्होंने तुरंत जिलाधिकारी व जिला आपदा प्रबंधन विभाग को घटना की जानकारी से अवगत कराया। प्रशासन और पशुचिकित्सा विभाग की टीम ने रविवार सुबह को मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू किया।

0 टिप्पणियाँ