नोएडा : उत्तराखंड के लोगों की काफी पुरानी मांग आज उत्तरप्रदेश परिवहन निगम ने पूरी की। आज नोएडा के सिटी पार्क से उत्तराखंड के तीन शहरों हरिद्वार, कोटद्वार और रुद्रपुर के लिए बसों का संचालन शुरू हो गया।
आज सोमवार को ग्रेटर नोएडा के सिटी पार्क में आयोजित उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि क्षेत्रीय प्रबंधक नोएडा मनोज कुमार, विशिष्ट अतिथि सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक नोएडा एन पी सिंह तथा उत्तराखंड सांस्कृतिक समिति के अध्यक्ष जेपीएस रावत ने करीब 12 बजे उत्तराखंड परिवहन निगम की बस को कोटद्वार के लिए हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इसके साथ ही अब कोटद्वार, हरिद्वार और रुद्रपुर के लिए निगम की बसों का विधिवत संचालन शुरू हो गया है।
इस बावत संघर्ष कर रही उत्तराखंड सांस्कृतिक समिति ग्रेटर नोएडा के अध्यक्ष जेपीएस रावत ने बस सेवा शुरू करने के लिए परिवहन निगम के क्षेत्रीय प्रबंधक मनोज कुमार, सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक एनपीसिंह के साथ ही परिवहन निगम के पदाधिकारियों का आभार प्रकट किया। साथ ही उनसे उत्तराखंड के अन्य शहरों देहरादून, रामनगर, तथा हल्द्वानी के लिए भी बस सेवा शुरू कराने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि ग्रेटर नोएडा और नोएडा के हज़ारों उत्तराखंड के लोगों की ये एक बहुत बड़ी समस्या थी जिसका समाधान दोनों अधिकारीयों द्वारा तत्काल प्रभाव से निकालने के लिए समिति उनका आभार व्यक्त करती है। आज बसों के परिचालन से पूरे नोएडा वासियों को फायदा मिलेगा।
यहां रह रहे उत्तराखंड मूल के लाखों लोग पिछले काफी समय से उत्तराखंड के विभिन्न शहरों के लिए सीधी बस सेवा की मांग कर रहे थे। आज उत्तराखंड सांस्कृतिक समिति के अथक प्रयासों से उनकी ये मांग पूरी हुई है।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि नोएडा के क्षेत्रीय प्रबंधक मनोज कुमार क्षेत्रीय प्रबंधक एनपी सिंह ने कहा कि आज नोएडा से उत्तराखंड के तीन शहरों के लिए जो सीधी बस सेवा शुरू हुई है उसका सारा श्रेय उत्तराखंड सांस्कृतिक समिति को ही जाता है। उन्होंने वहां उपस्थित उत्तराखंडी समाज को आश्वस्त किया कि जल्द ही उत्तराखंड शहरों के लिए भी बसों का संचालन किया जायेगा।
ग्रेटर नोएडा के सिटी पार्क से कोटद्वार के लिए बस प्रातः 6.15 बजे और दोपहर 1.30 बजे, हरिद्वार के लिए प्रातः 7.30 बजे और रुद्रपुर के लिए प्रातः 9.00 बजे प्रस्थान करेगी।

0 टिप्पणियाँ