आर्थिक रूप से कमजोर ह्रदय रोग से पीड़ित बच्ची की मदद कर
आप बचा सकते हैं उसकी जान
कर्णप्रयाग : कर्णप्रयाग ब्लॉक के माठा गांव की एक बच्ची जो कि ह्रदय रोग से पीड़ित है और कर्णप्रयाग चिकित्सालय में उसका इलाज चल रहा है। डॉक्टरों ने उसे किसी बड़े अस्पताल में जाने की सलाह दी है किंतु आर्थिक स्थिति ठीक न होने की वजह से उसके परिवार वाले उसका इलाज कराने में असमर्थ हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम काठा की सोनम राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय ग्वाड़ में कक्षा 6 की छात्रा हैं और पिछले छह माह से बीमार है। सोनम के पिता सतपाल चौधरी मजदूरी करके अपने परिवार का भरण पोषण करते हैं और आर्थिक स्थिति ठीक न होने की वजह से वे अपनी पुत्री सोनम का उपचार नहीं करा पा रहे हैं। ऐसे में हमारा मानवता के नाते यह फ़र्ज़ बनता है कि मुश्किल घडी में किसी की सहायता कर अपने जीवन कर्त्तव्य का निर्वाहन करें।
जब हमें सोशल मीडिया के माध्यम से इसकी जानकारी मिली तो इस बच्ची की सायतार्थ ये सूचना सभी के साथ साँझा कर रहा हूं तांकि इस बच्ची को जीवनदान मिल सके। आप सभी से अनुरोध कि इसके स्वस्थ जीवन के लिए प्रार्थना के साथ साथ कुछ आर्थिक मदद देकर सहायता करें जिसकी इसके परिवार को अति आवश्यकता है।
अगर हो सके तो इस संदेश को माता मंगला जी और महंत देवेंद्र दास जी के संस्थान तक इस खबर को पहुंचाने का प्रयास करें तांकि इस बच्ची सोनम को इस रोग से मुक्ति मिले जिससे वे अपने बालपन का आनंद उठा सके।
हमें पूरी आशा है कि आप सभी समाजसेवी इस पर संज्ञान लेकर अपनी तरफ से पूरी मदद करने की कोशिश करेंगे। हम बच्ची के उत्तम स्वास्थ्य की कामना करते हैं।
हम यहां सोनम के पिता के बैंक खाते की डिटेल दे रहें है जहां आप कुछ राशि भेजकर इनकी मदद कर सकते हैं। अधिक जानकारी आप बेटी सोनम के पिता सतपाल चौधरी से ले सकते हैं। जिनका मोबाइल न. 9458152215 है।
बैंक की डिटेल
सोनम /पुत्री / सतपाल सिंह
A /C -3226413024
Micr 246016503
IFSC NO-CBIN0284028
सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया ,गौचर बाजार
(उत्तराखंड)
0 टिप्पणियाँ