कोरोना संक्रमण में गिरावट के चलते उत्तराखंड सरकार ने जारी की नई गाइडलाइन रात्रि कर्फ्यू हुआ खत्म
देहरादून : प्रदेश में पिछले कुछ दिनों से कोरोना संक्रमण के मामलों में लगातार गिरावट को देखते हुए उत्तराखंड सरकार ने कोरोना की नई गाईडलाईन की जारी ।राज्य में लागू कोविड प्रतिबंध में ढील देते हुए प्रशासन ने रात्रि कर्फ्यू को खत्म करने के साथ साथ कई अन्य छूटें दी है।
जिम, शॉपिंग मॉल, सिनेमा हॉल, स्पा,सैल्यून, थियेटर, ऑडिटोरियम खुल सकेंगे।राज्य में राजनैतिक रैली और धरना प्रदर्शन पर रहेगी रोक।
होटल, रेस्टोरेंट और ढ़ाबे अपनी क्षमता के साथ चल सकेंगे।
केंद्र और राज्य की परिक्षाओं के संचालन को भी मिली अनुमति।
सरकारी कार्यालयों में कर्मचारियों की उपस्थिति होगी सुनिश्चित।
0 टिप्पणियाँ