पोलिंग पार्टियों के गोपेश्वर पहुंचने पर
लगा लंबा जाम
गोपेश्वर : सोमवार को प्रदेश में विधानसभा चुनाव संपन्न होने के बाद चमोली की अधिकतर पोलिंग पार्टियों के वाहनो के कल गोपेश्वर पहुंचने पर कोठियालसैण से गोपेश्वर बाजार तक पूरे दिन जाम की स्थिति बनी रही। वैसे तो पुलिस कर्मी जगह जगह तैनात थे किंतु अचानक से इतने वाहनो के आने से स्थिति बेकाबू हो गई और पुलिस को जाम खुलवाने के लिए भारी मशक्कत करनी पड़ी।
जनपद चमोली की तीनों विधानसभाओं के कुल 658 पोलिंग बूथों पर मतदान संपन्न होने के बाद नजदीक की पोलिंग पार्टियों ने सोमवार शाम को ही ईवीएम लेकर पीजी कॉलेज गोपेश्वर में बने स्ट्रांग रूम में पहुंच गए थे किंतु अन्य जो दूर के बूथ थे उनकी पोलिंग पार्टियां मंगलवार सुबह से ही आनी शुरू हो गई थी और दिन चढ़ने तक सभी के वाहनों के एक साथ इतनी बड़ी संख्या में आने से करीब दो किलोमीटर तक का जाम लग गया। इससे पठियालधार, हल्दापानी, नैग्वाड़ व सुभाष नगर तक की जनता को परेशानी का सामना करना पड़ा। यही नहीं लोगों का पैदल चलना भी दूभर हो गया। यहां तक कि गोपेश्वर मैं मार्किट भी जाम से अव्यवस्थित रही। दूरस्थ क्षेत्र नारायण बगड़, जोशीमठ, गैरसैंण से पोलिंग पार्टियों के वाहनों का देर शाम तक आना लगा रहा। स्थानीय लोगों को सुबह से देर रात तक अपनी दिनचर्या के कार्यो के लिए दिक्कतों का सामना करना पड़ा।
0 टिप्पणियाँ