करंट पोस्ट

8/recent/ticker-posts

उत्तराखंड में रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी मार्च से चलने लगेंगी ट्रेनें


उत्तराखंड में रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी मार्च से चलने लगेंगी 

ट्रेनें 

देहरादून : उत्तराखंड में रेल यात्रियों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है। कोविड और कोहरे की वजह से रेलवे बोर्ड द्वारा जिन ट्रेनों का संचालन बंद कर दिया गया था अब कोरोना और कोहरे में आई कमी से रेलवे बोर्ड ने फिर से ट्रेनों का संचालन शुरू करने का निर्णय लिया है। मार्च महीने के प्रथम सप्ताह से देहरादून-उज्जैन और देहरादून-वाराणसी जनता एक्सप्रेस का फिर से संचालन शुरू होने जा रहा है जिससे अब यात्रियों को आवागमन में काफी सुविधा मिलेगी।

बता दें कि विगत दिसंबर और जनवरी महीने में  कोविड के जोर पकड़ने और कोहरा बढ़ जाने कारण रेलवे बोर्ड ने जनता एक्सप्रेस और उज्जैन एक्सप्रेस का संचालन बंद कर दिया था जिसके चलते मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश आने जाने वाले यात्रियों को बड़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। वहीं देहरादून-प्रयागराज लिंक एक्सप्रेस व उपासना एक्सप्रेस को सप्ताह में 3 दिन किये जाने से बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल और उत्तरप्रदेश के यात्रियों को भी परेशानी झेलनी पड़ रही है। इन यात्रियों की मांग है कि इन ट्रेनों को सप्ताह में 3 दिन के बजाय प्रतिदिन किया जाए। 

वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक सुधीर सिंह ने बताया कि देहरादून-उज्जैन एक्सप्रेस का संचालन 1 मार्च और देहरादून-वाराणसी जनता एक्सप्रेस का संचालन 2 मार्च से शुरू हो जाएगा। इसके साथ ही कहा कि देहरादून-प्रयागराज लिंक एक्सप्रेस और उपासना एक्सप्रेस ट्रेनों के संचालन को लेकर अंतिम निर्णय रेलवे बोर्ड और उत्तर रेलवे मुख्यालय द्वारा लिया जाएगा।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ