photo credit amarujala
उत्तराखंड में मतदाताओं में दिखा जोश दोपहर 1 बजे तक पड़े
35.21 प्रतिशत वोट देखें कौन से जिले में हुआ कितना मतदान
देहरादून : उत्तराखण्ड के चुनावी समर में आज कुल 632 प्रत्याशियों के भविष्य का फैसला प्रदेश के लगभग 82 लाख मतदाताओं के द्वारा किया जाएगा। मतदान की प्रक्रिया आज सुबह 8 बजे से शुरू होकर शाम 6 बजे तक चलेगी। दोपहर 1 बजे तक मतदाताओं में काफी जोश दिखाई दे रहा था जिसकी वजह से हर बूथ पर लंबी कतारें लगी थी। वहीं खबर लिखे जाने तक दो बूथ ऐसे भी बताये जा रहे हैं जहां एक भी वोट नहीं पड़ा था। चुनाव आयोग के मुताबिक प्रदेश भर में 1 बजे तक कुल मतदान प्रतिशत 35.21 के करीब रहा।
देखें किस जिले में कितना मतदान हुआ
देहरादून में दोपहर एक बजे तक 34.45, पौड़ी गढ़वाल में 31.59, उत्तरकाशी में 40.12, चमोली में 33.82, टिहरी गढ़वाल में 32.59, अल्मोड़ा में 30.67 , चंपावत में 34.66 नैनीताल में 37.41, पिथौरागढ़ में 29.68, बागेश्वर में 32.55, रुद्रप्रयाग में 34.82 और हरिद्वार जिले में 38.83 उधम सिंह नगर में 37.17, फ़ीसदी मतदान हुआ।
0 टिप्पणियाँ