करंट पोस्ट

8/recent/ticker-posts

सिद्धबली की नगरी कोटद्वार में उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का भव्य स्वागत

 



सिद्धबली की नगरी कोटद्वार में उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी 

आदित्यनाथ का भव्य स्वागत 


कोटद्वार : उत्तराखंड विधानसभा चुनाव प्रचार का आज अंतिम दिन था जिसे देखते हुए सभी पार्टियों ने अपना पूरा जोर लगा दिया। भाजपा के लिए योगी ने टेहरी और कोटद्वार उम्मीदवारों की जनसंख्या में पहुंचकर उनके लिए जनसमर्थन मांगा। आज कोटद्वार की भाजपा प्रत्यासी रितु खंडूरी के समर्थन के लिए पहुंचे यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ का धर्मनगरी में हार्दिक अभिनंदन किया गया। यहां पहुंचकर उन्होंने कहा कि उत्तराखंड को देवभूमि ही बना रहने देते हुए हमें इसे आधुनिक सुविधाओं के साथ विकास करते हुए देवतुल्य बनाना है। अपनी सिंह गर्जना में उन्होंने उत्तर प्रदेश का जिक्र करते हुए कहा कि हमने माफियों और बदमाशों को प्रदेश से समाप्त करने का काम किया है। पहले जब लोग दिल्ली और अन्य महानगरों से कोटद्वार होते हुए पहाड़ आता था तो डरता था जगह जगह बम्ब फटते थे किंतु 2017 के बाद हमने स्थिति बदली है। अब कांवड़िये हरिद्वार में बेरोक टोक जाते हैं। अपने सम्बोधन में उन्होंने राम मंदिर और काशी का जिक्र कर हिंदू वोटो को साधने का काम भी किया।  मुख्यमंत्री योगी ने प्रधानमंत्री मोदी की केंद्र सरकार का जिक्र करते हुए कहा कि कोरोना काल में उन्होंने लोगों की हर तरह से मदद की और फ्री वेक्सिनेशन से लोगों को कोरोना से बचाने का काम किया। कोटद्वार शहर की सीमा से लगती है ऐसे में उन्होंने उत्तरप्रदेश में भाजपा द्वारा किये गए सुशासन का गुणगान किया और कहा कि उत्तराखंड ग्रीन वे के लिए जब उत्तराखंड के तत्कालीन मुख्यमंत्री ने उनसे बात की तो मैंने उन्हें कहा कि उत्तराखंड के विकास के लिए आपको जितनी जमीन चाहिए हम उसे बिना शर्त देंगे। यही नहीं राज्य बनने के बाद जो मामले उलझे पड़े थे उसे हमने सुलझाने का प्रयास किया। 

उनके निशाने पर कांग्रेस ही रही 

अपनी गर्जना में उन्होंने कांग्रेस को निशाने पर लेते हुए कहा कि कोटद्वार से उनके प्रत्याशी सुरेंद्र सिंह नेगी अच्छे व्यक्ति है किंतु उन्होंने पार्टी गलत चुन ली है। केदारनाथ विपदा में जब लोग त्राहि त्राहि कर रही थी तब सत्ताधारी कांग्रेस मात्र तमाशबीन बनी हुई थी और मौजमस्ती में थी । उन्होंने कहा की इस पार्टी को दो भाई बहनों की जोड़ी ने गर्दिश में पहुंचा दिया है। इस पार्टी ने केवल लूट की है। वे अपने तरकश से जुम्मे पर छुट्टी वाला तीर छोड़कर कांग्रेस को भेदने से नहीं चूके। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में बद्रीनाथ और केदारनाथ जैसे पावन धाम है इसलिए यहां आरती न गाई जाये ये तो ठीक नहीं। 

कोटद्वार की जनता से की रितु खंडूड़ी के लिए वोट की अपील 

उन्होंने जनता से कहा कि जब खंडूड़ी जी मुख्यमंत्री थे तो उन्होंने उत्तराखंड में विकास की सड़कें बिछा दी थी और सुशासन की पहल की थी आज उन्हीं ईमानदार व्यक्ति की पुत्री को कोटद्वार से आपकी सेवा में है अतः आप उन्हें आशीर्वाद देकर भारी से भारी मतों से विजयी बनाकर विकास रथ को आगे बढ़ाएं ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ