उत्तराखंड बोर्ड परीक्षाओं का हुआ
एलान जाने कब से होंगी परीक्षाएं
देहरादून: उत्तराखंड में लंबे समय तक स्कूल बंद रहने के बाद अब जब स्कूल खुले हैं तो 10 वीं 12वीं क्लास के विद्यार्थी असमंजस की स्थिति में थे कि उनकी परीक्षा कब होगी या फिर होगी भी या नहीं। पर आज उनकी इस चिंता पर स्थिति स्पष्ट हो गई।
उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद की सभापति सीमा जौनसारी ने शुक्रवार को बोर्ड परीक्षा कार्यक्रम जारी किया। उन्होंने बताया कि उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा समिति की बैठक के बाद परीक्षा की तिथियां तय की गई। ये परीक्षाएं 28 मार्च को हाईस्कूल और इंटरमीडियट के हिन्दी विषय के पेपर से प्रारंभ होगी और 18 अप्रैल को इंटरमीडियट के गृह विज्ञान विषय के पेपर के साथ संपन्न होगी। हाईस्कूल के पेपर पहली पाली में सुबह 8 बजे से 11 बजे के बीच होंगे, जबकि इंटरमीडियट के पेपर दोपहर को दूसरी पाली में 2 बजे से सांय 5 बजे के बीच आयोजित की जायेंगी। सभी परीक्षार्थियों को दिए गए समय से आधा घंटा पहले अपने परीक्षा केंद्र पर पहुंचना होगा। उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद की सभापति सीमा जौनसारी ने बताया कि प्रश्न पत्रों के क्रम में परीक्षार्थियों को आश्वासन नहीं दिया जा सकता है।
0 टिप्पणियाँ