करंट पोस्ट

8/recent/ticker-posts

उत्तराखंड में शहीदों की बेटियों को मिलेंगे 2 लाख भाजपा ने किया एलान


उत्तराखंड में शहीदों की बेटियों को मिलेंगे 2 लाख भाजपा ने किया 

एलान 

उत्तराखंड विधानसभा चुनाव : मतदाताओं को रिझाने के लिए उत्तराखंड में सभी पार्टियां नित नए एलान कर रही है साथ ही राष्ट्रवाद के नाम पर सेनाप्रमुख जनरल विपिन रावत के नाम पर वोट मांगे जा रहे है कारण कि प्रदेश से बहुसंख्य लोग सेना में है। इसी के चलते ही भाजपा ने अपने चुनावी घोषणा पत्र में सैनिकों और उनके आश्रितों के लिए कई एलान किए हैं। जिसमें शहीद सैनिकों की बेटियों के लिए विवाह अनुदान राशि जो कि वर्तमान में  25 हजार रुपये है को बढ़ाकर 2  लाख रुपये करने का वादा किया है। वहीं स्कूली शिक्षा में भी पूर्व सैनिकों के बच्चों के लिए विशेष छात्रवृत्ति को 12 हजार रुपये से बढ़ाकर 60 हजार रुपये करने का वादा किया गया है। शहीद जवानों के बच्चों की कोचिंग के लिए पांच लाख तक का व्याज मुक्त देने की बात भी कही गई है। 

पूर्व सैनिकों को आसान ऋण मिले इसके लिए भाजपा ने अपने घोषणा पत्र में कहा है कि आसान ऋण प्रदान करने के उद्देश्य से जनरल बिपिन सिंह रावत पूर्व सैनिक क्रेडिट गारंटी फंड ट्रस्ट की स्थापना की जाएगी। जिसमें पांच लाख रुपये तक के ऋण के लिए 50 फीसदी की सीमा तक गारंटीकृत कवर प्रदान करेंगे। सरकारी नौकरियों में पूर्व सैनिकों के लिए आरक्षित सभी सीटों में 70 फीसदी सीटें नॉन लैप्सेबल होगी।

इस घोषणा पत्र में पूर्व सैनिकों के लिए मेजर सोमनाथ शर्मा स्किल सर्टिफिकेशन योजना शुरू करने की बात भी कही गई है । इसके अलावा   सशस्त्र बलों से सेवानिवृति के समय 50 हज़ार के एकमुश्त अनुदान के साथ ही जॉब देने का वादा भी है।  

इस अभी बातों से पता चलता है कि उत्तराखंड में सैनिकों व उनके परिवार का मत बड़ा ही महत्त्व रखता है। यही कारण है कि भाजपा विकास के साथ साथ यहां राष्ट्रवाद की बात कर मतदातों को अपने पक्ष में वोट करने की अपील कर रही  है। 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ